आगरा के बाह में ट्रक ने रौंदे दो बाइक सवार, मौके पर हुई मौत
- आगरा के बाह क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नरहौली गांव के पास बीते रविवार दो बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. तेज रफ्तार ट्रक ने देर रात रविवार को दो बाइक सवार लोगों को रौंद डाला, जिससे हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
_1604316957276_1604316967242.jpg)
आगरा: आगरा के बाह क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नरहौली गांव के पास बीते रविवार दो बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. तेज रफ्तार ट्रक ने देर रात रविवार को दो बाइक सवार लोगों को रौंद डाला, जिससे हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आए दोनों बाइक सवार लोग जीजा-साला थे. दोनों की मृत्यू से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों का नाम जितेंद्र और अनिल बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र के पिता शिवशंकर बीमार थे. ऐसे में वह अपने रिश्ते के साले अनिल के साथ फिरोजाबाद से दवाइयां लेकर बाइक से वापस लौट रहा था. उसी दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार से वहां से गुजर रहा था. ट्रक कंट्रोल में नहीं था और उसने नरहौली गांव के पास ही दोनों बाइक सवारों को रौंद डाला.
आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7188, 47 नए मामले आए सामने
आगरा स्टेट हाईवे पर हुई इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बाइक सवारों के साथ हुए इस हादसे से वहां पर भीड़ जमा होगी. लेकिन भीड़ में फंसने के बाद भी चालक ट्रक को छोड़कर खेतों की तरफ भागय गया. सूचना पर सीओ जगमोहन बुटोला, इंस्पेक्टर बीआर दीक्षित, जरार चौकी प्रभारी मनीष पवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं एक साथ दो मौतों के बाद उनके परिवार में भी कोहराम मच गया.
अन्य खबरें
आगराः फेसबुक पर असलहा प्रदर्शन करना पड़ गया भारी, गिरफ्तार
आगरा सर्राफा बाजार 1 नवंबर: सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव