आगरा के पास गोवर्धन के जंगल में बंधी मिलीं दो लड़कियां, हिरासत में एक व्यक्ति
- आगरा के पास स्थित गोवर्धन जंगल में दो लड़कियां के बंधे होने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, लड़कियों के साथ गोवर्धन जंगल में दो युवक भी मौजूद थे, जिसमें से एक उनके पास खड़ा था तो वहीं दूसरा दूर खड़े होकर निगाहबनी भी कर रहा था.
_1604908576940_1604908583866.jpg)
आगरा: आगरा व उसके आस-पास के क्षेत्रों से लगातार अपराध के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन हत्या, चोरी, लूटपाट, बलात्कार जैसे मामले आगरा में सुनने को मिलते हैं. हाल ही में आगरा के पास स्थित गोवर्धन जंगल में दो लड़कियां के बंधे होने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, लड़कियों के साथ गोवर्धन जंगल में दो युवक भी मौजूद थे, जिसमें से एक उनके पास खड़ा था तो वहीं दूसरा दूर खड़े होकर निगाहबनी भी कर रहा था.
आगरा से कुछ दूरी पर स्थित गोवर्धन थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी और चचेरी बहन रविवार देर शाम तक घर नहीं लौटी हैं. ऐसे में दोनों लड़कियों की तलाश शुरू की गई. खोजबीन के दौरान दोनों लड़कियां जंगल में पाई गईं, उनके हाथ बंधे थे और एक युवक उनके पास खड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि दूसरा युवक दूर खड़े होकर निगाहबानी कर रहा था.
आगरा में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
जांच के दौरान जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उक्त युवक ने उनपर चाकू से हमला करने की भी कोशिश की और वहां से भाग गया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना गोवर्धन में तहरीर दी है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार लड़कियों को जंगल से छुड़वाकर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही देर रात पुलिस ने एक युवक को भी इस मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
अन्य खबरें
आगरा में देवरानी ने जेठानी से झगड़े के बाद अपनी बच्ची ली वापस, जानें पूरा मामला
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा: बीजेपी विधायक पक्षलिका सिंह और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को हत्या की धमकी
आगरा में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका