आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक हुए हादसों में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत
- अचानक हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु के बाद सड़क खून से रंग गई.फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चूना लदा हुआ ट्रक पलट कर खाई में गिर गया. ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई

आगरा: लखनऊ - आगरा एक्सप्रेसवे कि सड़क अचानक काली से लाल हो गई .यह सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु के बाद खून से रंग गई.फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चूना लदा हुआ ट्रक पलट कर खाई में गिर गया. ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई. जबकि परिचालक घायल हो गया. देर रात ट्रक के नीचे से चालक का शव निकाला जा सका. उधर एक्सप्रेसवे पर हुए दो अन्य हादसों में दो लोग घायल हुए हैं.
दरसअल सोमवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 1558 लखनऊ की ओर जा रहा था. ट्रक में चूना लदा हुआ था. ट्रक को चालक आसिफ खान पुत्र इस्लाम खान निवासी अलवर (राजस्थान) चला रहा था. साथ में परिचालक युसुफ खान पुत्र नसरू खान निवासी अलवर राजस्थान बैठा था
फिर चर्चा में मथुरा मंदिर,BJP सांसद बोले- कृष्ण जन्मभूमि से कब्जा छोड़ें मुस्लिम
एक्सप्रेसवे के समीप चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में गिर गया.चालक आसिफ खान ट्रक के नीचे दब गया.उसकी मौत हो गई. परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. यूपीडा एंबुलेंस. ईगल.पीएनसी सेफ्टी और क्रेन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया. क्रेन से ट्रक हटाने के बाद चालक का शव निकाला गया.
आगरा की स्थिति देश के दस बड़े शहरों से बेहतर, डीएम ने बताए कोरोना बचाव के उपचार
वहीं दूसरा दर्दनाक हादसा भी हुआ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 36वें माइलस्टोन पर लखनऊ से अमृतसर जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई .कार अमृतसर के गली तेजा सिंह. हवेली जमादार निवासी चिराग (25) पुत्र संजय महेंदू चला रहा था.संजय कार में बैठे थे. हादसे में चिराग की मौत हो गई. जबकि पिता घायल हो गए. डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन पर कानपुर से नोएडा जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार कानपुर निवासी अंकित गुप्ता पुत्र पीसी गुप्ता चला रहा था. गाड़ी के दोनों टायर फट गए. चालक अंकित घायल हो गया.
अन्य खबरें
आगरा की स्थिति देश के दस बड़े शहरों से बेहतर, डीएम ने बताए कोरोना बचाव के उपचार
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा: मेट्रो का काम तेज, जल्द होगा जमीन हस्तांतरण, अपर मुख्य सचिव का निरीक्षण
आगरा: दो बडे़ डॉक्टरों की लड़ाई में चली गोली, पूर्व IMA अध्यक्ष की पत्नी को पीटा