इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हुए तो दो बहनों ने स्टार बनने की चाह में छोड़ा घर, अब ऐसे तलाश रही पुलिस

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Aug 2021, 12:37 PM IST
  • इंस्टाग्राम पर 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मिलने पर स्टार बनने का सपना लेकर एक 16 साल और दूसरी 12 साल की दोनों बहनें मुंबई के लिए घर से निकल पड़ी. लड़कियों के अलावा उनका स्कूल का किशोर दोस्त भी लापता है. तीनों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक लड़कियां इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं.
इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हुए तो दो बहनों ने स्टार बनने की चाह में छोड़ा घर, अब ऐसे तलाश रही पुलिस

आगरा. स्टार बनने की चाह में दो बहनों ने अपना घर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां 6 अगस्त से आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 14 (सिकंदरा) से लापता हैं. बड़ी बहन की उम्र 16 साल और छोटी बहन की उम्र 12 साल है. कहा जा रहा है कि बड़ी बहन के इंस्टाग्राम पर 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो लगातार अपने अकाउंट पर वीडियो बनाकर डालती थी. किसी वीडियो में उसकी छोटी बहन भी थी. किशोरी की वीडियो पर ज्यादा लाइक और कमेंट आने लगे थे इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा के चक्कर में सगी बहनों ने घर छोड़ा और मुंबई जाकर स्टार बनने का सोचा है.

मामला पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों बहनों के स्कूल में पढ़ने वाला हरीपर्वत क्षेत्र से उनका अच्छा दोस्त भी लापता है. पुलिस को शक है कि तीनों से साथ में मुंबई जाने का प्लान बनाया है. दोनों बहनों ने घर छोड़ने से पहले घर मुंबई जाने के लिए ऑनलाइन बस का टिकट कराया लेकिन वह बस छूट गई थी. आशंका जताई जा रही है कि वे अगले दिन दूसरी बस से मुंबई निकले होंगे. इतना ही नहीं दोनों बहनों ने जाने से पहले एक एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उन्होंने लिखा कि अच्छी बेटियां नहीं बन पाईं. माफ कर देना. अब कभी लौटकर नहीं आएंगी. जिसके बाद ही घरवालों को लड़कियों के लापता होने की भनक लगी और उनके पिता ने थाने में तहरीर दी.

पुलवामा में शहीद के परिवार साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही यूपी सरकार: जयंत चौधरी

पुलिस ने किशोरियों का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तो पता चला कि किशोरी ने घर छोड़ने से पहले भी एक पोस्ट की थी जिसमें लिखा था कि बुरे दिनों का अंत और अच्छे दिनों की शुरुआत. बहुत कम उम्र में लड़कियों का मुंबई जाने के इस प्लान को लेकर बहनों के परिजन और पुलिस वाले डरे हुए हैं उनका कहना है कि लड़कियां आज तक अकेले शहर से बाहर नहीं गई हैं. मुंबई में गलत हाथों में नहीं पड़ जाएं. परिजन भी अपने स्तर से तलाश में जुटे हुए हैं. फिलहाल अभी तक दोनों बहनों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लड़कियों के घरवालों का कहना है कि पुलिस भी उन्हें ढूंढने में काफी मेहनत कर रही है. फिलहाल पुलिस बहनों के इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स से संपर्क बनाकर दोनों बहनों की तलाश करने में जुटी है. जानकारी मिली है कि बहनें इंस्टाग्राम पर अभी भी सक्रिय हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें