आगरा में मैराथन दौड़ के साथ खेल महोत्सव की शुरूआत, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी
- आगरा में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल महोत्सव की शुरूआत की. यह आयोजन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में हो रहा है.

आगरा. एकलव्य स्टेडियम में 21 से 24 नवंबर तक खेल महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में होगा. इस खेल महोत्सव की शुरूआत केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कर की. इस मौके पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली दफा इतना जोश दिखाई दिया. मेरा 2028 तक ओलिंपिक टॉप टेन का लक्ष्य है.
इस मौके पर केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस दौड़ में जो जितना दौड़ना चाहे, दौड़ सकता है. जबकि अन्य लोग बैनर-पोस्टर से लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा उपहार में दिया जाएगा. SSP सुधीर कुमार ने बताया कि एमजी रोड और पीडब्ल्यूडी सदर की तरफ से रूट डायवर्जन किया गया है. जो मैराथन समाप्त होने तक लागू रहेगा. SSP सुधीर कुमार के मुताबिक, अल्लाह बख्श चौराहा सदर से पीडब्ल्यूडी के बीच सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
ये महिलाएं पतियों को थाने बुलाकर पुलिस से धुनाई कराना चाहती हैं, अजीब है चाहत
इस दौरान ग्वालियर रोड से पीडब्ल्यूडी चौराहे की ओर आने वाले वाहन अल्लाह बख्श चौराहे से बाएं या दाएं मुड़कर निकलेंगे. जबकि डब्ल्यूडी चौराहे से सेंट जोंस चौराहे तक वाहनों को भगवान टाकीज की ओर जा रहे साइड से निकाला जाएगा. इसके अलावा कलेक्ट्रेट से सुभाष पार्क तक सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. वहीं पीडब्ल्यूडी चौराहे से सेंट जोंस चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन कलेक्ट्रेट तिराहे से पंचकुइयां होते हुए जाएंगे. सेंट जोंस से जाने वाले वाहन लोहामंडी के रास्ते कलेक्ट्रेट तिराहे की ओर होकर जाएंगे. वाहनों के लिए सेंट जोंस कॉलेज ग्राउंड, घटिया आजम खां रोड, सत्कार रेस्टोरेंट के भल मैदान में और आगरा कॉलेज ग्राउंड के सामने केडी कैंप पार्किंग में पार्किंग का इंतजाम किया गया है.
अन्य खबरें
मैराथन में 55 साल की आशा सिंह ने 12 घंटे में 100 KM की दौड़ लगाकर बनाया ये रिकॉर्ड
यूपी चुनाव: मायावती की BSP ने आगरा की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार, लिस्ट
आगरा: ना नियम कायदे, ना SC का डर... ठेकेदार ने ताजमहल पार्किंग में करवा दी शादी
आगरा में मछली खाने से हो सकते हैं बीमार, बाजार में बिक रही यमुना में मरी मिली मछलियां