Unlock: 16 जून से खुलेगा ताजमहल, पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- आगरा में ताज का दीदार करने का इंतजार कर रहे पर्यटकों का इंतजार खत्म होने वाला है. अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 16 जून से ताजमहल सहित अन्य स्मारक खुल जाएंगे. पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
आगरा. उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आगरा के ताजमहल सहित अन्य स्मारक 16 जून से खुलेंगे. अनलॉक शुरू होने के बाद से बाजार और अन्य इलाके खोले गए हैं. हालांकि कंटेंमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन जारी है. वहीं ताजमहल और अन्य स्मारक भी अब खोले जाएंगे. सोमवार को निदेशक स्मारक ने स्मारक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि स्मार्क लगभग दो महीने से बंद थे. कोरोना के बढ़ते केस के कारण स्मारकों को बंद कर दिया गया था और पर्यटकों की आवाजाही बंद थी.
वहीं कोरोना की पहली वेव में पिछले साल 17 मार्च 2020 को भी स्मारक बंद किए गए थे जो 188 दिन बाद दोबारा खोले गए थे. इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में 16 अप्रैल से 15 जून तक स्मारक बंद किए गए थे. बता दें कि अब 16 जून बुधवार से स्मारक खुलेंगे. इसके लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी स्मारकों को सैनेटाइज किया जाए. साथ ही पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए.
आगरा: कोरोना काल में विवाह पंजीकरण के ग्राफ में बढ़ोत्तरी, दोगुनी हुई संख्या
स्मारकों को खोलने के निर्देश के अनुसार, ताजमहल सहित अन्य स्मराक और म्यूजियम भी खोले जाएंगे. गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों से यूपी में लॉकडाउन था. इसके बाद जून में जारी आदेश के अनुसार कंटेंमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाके खोल दिए गए थे. वहीं अब साप्ताहिक बंदी के अलावा वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है.
अन्य खबरें
आगरा: कोरोना काल में विवाह पंजीकरण के ग्राफ में बढ़ोत्तरी, दोगुनी हुई संख्या
आगरा सर्राफा बाजार में 14 जून को सोना गिरा चांदी बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट