यूपी में खड़ी कार का टोल कटा गुजरात, फास्टैग स्टेट्स देख मालिक भी हैरान, कैसे ?
- यूपी की ताजनगरी आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं. यहां एक घर में खड़ी गाड़ी का टोल का पैसा पेटीम से काटा गया है, हैरान करने वाली बात ये है कि गाड़ी का टोल फास्टैग से गुजरात में कटा है.
आगरा. ताजनगरी आगरा में एक ऐसी घटना हुई है जिसके बार में सुनकर हर कोई हैरान है. यहां शहर के सदर क्षेत्र के रहने वाले एक वकील के साथ ऐसी घटना घटी है जिसके बारे उसे जानकारी हुई तो वह खुद चौंक गया. दरअसल वकील की गाड़ी घर में खड़ी थी लेकिन उसके पास पेटीएम से मैसेज आया कि पेटीएम से गुजरात के एक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कट गया है. इस मैसेज का आते ही वह चौंक गया कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है और इस घटना की सूचना उसने एसएसपी से शिकायत देकर की है. वहीं एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल सदर के जंगजीत नगर निवासी अधिवक्ता कृष्ण कांत पचौरी के साथ यह पूरी घटना घटी है. वकील के पास जैसे ही पेटीएम से पैसे कटने का मैसेज आया तो उसे आशंका हुई कि उसकी गाड़ी का नंबर चोरी कर कोई और चला रहा है और उसका पेटीएम हैक किया गया है.
इस घटना के बार अधिवक्ता कृष्ण कांत पचौरी ने बताया कि उनके खाते से रात को 3:20 बजे 35 रुपये वनटाडा टोल प्लाजा पर कटे थे. इस मैसेज में बतया गया था कि ये पैसे इस टोल से उनके गाड़ी गुजरने के कारण कटे हैं.
आगरा में नाश्ते को लेकर हुआ दो गुटों में पथराव, एक व्यक्ति हुआ घायल
हालांकि उनकी गाड़ी घर पर ही थी तो ये पैसे कैसे कट गए. फिर जब उन्होंने पेटीएम देखा तो उसमें भी वॉलेट से ट्रांजैक्शन की एंट्री थी. वकील का कहना के वह करीब 15 दिन पहले आगरा गए थे और इसके बाद वह घर पर ही हैं. इस घटना के बाद वकील ने मामले की जांच की है और जो व्यक्ति उनके गाड़ी का नंबर चोरी कर चला रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अन्य खबरें
आगरा में चंबल नदी उफान पर, खतरे के निशान से ढाई मीटर ऊपर पहुंचा जलस्तर
आगरा की अवधपुरी चौकी में मस्ती करते दिखे युवक, रखे दरोगा के मेज पर पैर, वीडियो वायरल
टीपू सुल्तान वाले संजय खान की कंपनी OUT, अब आगरा थीम पार्क में दिखेगा त्रेता और द्वापर युग