BJP ने ध्वस्त की मथुरा की मांट विधानसभा सीट, 8 सालों में पहली बार हुआ चमत्कार
- उत्तर प्रदेश के मथुरा में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में दो मंत्री, श्री कांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे और अन्य भाजपा उम्मीदवार भी. खास बात यह है कि इस चुनाव में बीजेपी उस सीट पर भी आगे है जो उसने मथुरा जिले में कभी नहीं जीती थी.

आगरा. विधानसभा चुनाव परिणामों के पहले के रुझानों पर विश्वास किया जाए तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा भाजपा पर भरोसा बना रहा है. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में दो मंत्री, श्री कांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे और अन्य भाजपा उम्मीदवार भी. खास बात यह है कि इस चुनाव में बीजेपी उस सीट पर भी आगे है जो उसने मथुरा जिले में कभी नहीं जीती थी.
2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने मथुरा की 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच साल के कार्यकाल में लगभग 20 बार मथुरा का दौरा किया था और मथुरा के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाई थी.
सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की थी अटकलें
मथुरा शहर और भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े अन्य स्थानों को 'तीर्थ' घोषित किया गया और अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य नए मंदिर के समर्थन में आवाज उठाई गई. मथुरा जिले में यूपी कैबिनेट में मंत्री के रूप में दो विधायक थे. ऐसी अटकलें थीं कि सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उन्होंने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया.
मथुरा वाले सीएम योगी से खुश
गुरुवार को आने वाले परिणामों के रुझानों से पता चलता है कि मथुरा के मतदाता मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लेकर काफी खुश हैं. पिछली रिपोर्ट आने पर भाजपा सभी पांच सीटों पर आगे थी. अंतिम रिपोर्ट आने तक मंत्री श्रीकांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा की मथुरा और छत्ता सीटों पर आगे चल रहे थे, जबकि बलदेव और गोवर्धन में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे थे.
मथुरा का मांट विधानसभा क्षेत्र में दिखी दिलचस्प जीत
सबसे दिलचस्प था मथुरा का मांट विधानसभा क्षेत्र जहां से बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा आठ बार जीत चुके हैं और मथुरा जिले की यह सीट बीजेपी कभी नहीं जीत पाई थी. इस बार कहानी बदलती नजर आई और आखिरी बार रिपोर्ट आने पर भाजपा प्रत्याशी शर्मा से आगे थे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मांट विधानसभा सीट मथुरा जिले की पांच विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक श्याम सुंदर शर्मा हैं, जो 2017 में बीएसपी के टिकट पर लड़े थे. कहा जाता है कि पूरे प्रदेश में लहर चाहे जिस भी पार्टी की हो, मगर विधायक सिर्फ श्याम सुंदर शर्मा ही बनते हैं. यही वजह है कि वह यहां से 1989 से लगातार आठ बार जीत चुके हैं.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: एग्जिट पोल को लेकर RLD अध्यक्ष जयंत बोले, अभी नतीजे आना बाकी
आगरा पुलिस ने शराबी बेटे को सिखाया सबक, नशे में वृद्ध मां से करता था मारपीट
आगरा: बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, ऑटो चालक समेत 3 युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
Agra Accident: आगरा में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, 23 घायल