UP Election Result 2022 Live: करहल में चला अखिलेश का जादू, 49 हजार वोटों से आगे

आगरा. यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब आज यानि 10 मार्च को मिलेगा. आगरा में सुबह आठ बजे से पांच स्थानों पर मतगणना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले आएंगे खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद के परिणाम आएंगे. बाकी सीटों पर रात आठ बजे तक परिणाम घोषित हो जाएंगे. करहल सीट का चुनाव परिणाम सबसे बाद में आएगा. इस सीट के मतों की गणना सर्वाधिक 34 राउंड में पूरी होगी. करहल विधानसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पर दांव लगाया है. जिले की हॉट सीट करहल पर पूरे प्रदेश की नजर है.
करहल से अखिलेश यादव 48 हजार वोटों से आगे
अखिलेश यादव करहल सीट से करीब 48 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. रुझान में उन्हें करीब 63.93 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. यहां से चुनाव लड़ रहे भाजपा और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की स्थिति खराब है और दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
आगरा की छावनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी 13068 वोटों से आगे
आगरा की छावनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जी एस धर्मेश 13068 वोटों से आगे चल रहे हैं. 14 राउंड की मतगणना के बाद यहां भाजपा को 42427 वोट प्राप्त हुए हैं. प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील को 29359 एवं बसपा प्रत्याशी डॉक्टर भारतेंदु अरुण को 21348 वोट प्राप्त हुए हैं.
बेबीरानी मौर्य 30 हजार वोटों से आगे
आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य 14 राउंड की मतगणना के बाद 30801 वोट से आगे हैं. प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी किरणप्रभा केसरी को 24569 और सपा रालोद प्रत्याशी महेश कुमार जाटव को 19687 वोट प्राप्त हुए हैं.
आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत
- आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या जीतीं
- बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह जीतीं
- आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश जीते
- फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल जीते
- खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते।
- आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते
- फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते
- उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते
- एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जीते।
करहल में अखिलेश 49 हजार वोटों से आगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से करीब 49 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की स्थिति खराब है. वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर बसपा से कुलदीप नरायन और कांग्रेस से गायत्री यादव चुनावी मैदान पर हैं.
ब्रज की वीआईपी सीटें का रुझान
करहल सीटः पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से....करीब 35400 मतों से आगे (12वां राउंड)
आगरा ग्रामीणः भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य....करीब 32450 मतों से आगे (13वां राउंड)
मथुरा शहरः भाजपा प्रत्याशी व मंत्री श्रीकांत शर्मा....करीब 39400 मतों से आगे (10वां राउंड)
छाता सीटः चौ. लक्ष्मीनारायण (भाजपा), चौ. तेजपाल (रालोद) से 25000 मतों से आगे (13वां राउंड)
भोगांव सीटः रामनरेश अग्निहोत्री (भाजपा), आलोक शाक्य (सपा) से 8500 मतों से आगे (9वां राउंड)
फतेहाबाद में आठवें चरण में भाजपा आगे
फतेहाबाद से भाजपा की बढ़त बरकरार
आठवां चरण
भाजपा- 32320
सपा- 13819
बसपा- 16043
आगरा ग्रामीण में सातवें चक्र बेबी रानी मौर्य आगे
सबसे हाई प्रोफाइल सीट आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य आगे चल रही हैं. यहां भाजपा की बेबी रानी मौर्य को सातवें चक्र में 28387 मत व बसपा के महेश जाटव को 12340 मत मिले हैं. भाजपा बसपा से 16077 मतों से आगे है.
5वां राउंड में अखिलेश 16308 मतों से आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की हॉट सीट करहल से पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा भाजपा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल से 5वां राउंड में 16308 मतों से आगे है.
मथुरा की मांट सीट से श्याम सुंदर शर्मा 424 वोट से पीछे
मथुरा की मांट सीट से बसपा के श्याम सुंदर शर्मा 424 वोट से पीछे. बसपा के टिकट पर हैं. पूर्व मंत्री भी रहे है. सात बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं.
मथुरा वृंदावन से श्रीकांत शर्मा आगे
मथुरा वृंदावन में बीजेपी आगे. यहां से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा है.
बीजेपी - 15177
सपा - 960
बसपा - 2300
कांग्रेस - 3343
आप - 90
आगरा खैरागढ़ विधानसभा सीट तीसरा राउंड में 862 वोट से कांग्रेस के रामनाथ आगे
आगरा खैरागढ़ विधानसभा सीट तीसरा राउंड में 862 वोट से कांग्रेस के रामनाथ आगे
बसपा प्रत्याशी गंगाधर- 1349
भाजपा भगवानसिंह कुशवाह- 2181
कांग्रेस रामनाथ सिकरवार- 2918
रालोद के रौतान सिंह- 400
तीन राउंड में
करहल से अखिलेश यादव 12000 वोटों से आगे
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न हुआ. अब 10 मार्च को मतगणना हो रही है. तीसरे राउंड में मैनपुरी के करहल से अखिलेश यादव 12000 वोटों से आगे हैं. जबकि भाजपा के एसपी सिंह को 4000 से अधिक वोट मिले हैं.
भाजपा की बेबी रानी मौर्य बसपा से 1643 मतों से आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती शुरू हो गई है. आगरा ग्रामीण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य दूसरा राउंड की मतगणना के बाद बसपा से 1643 मतों से आगे है.
करहल में अखिलेश पहले राउंड की गिनती में करीब 9000 मतों से आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव हले राउंड की गिनती में करीब 9000 मतों से आगे है. वहीं भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पीछे हैं.
एटा की दो सीटों पर सपा आगे, बाह और फतेहपुर सीकरी में भाजपा को बढ़त
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. आगरा, मथुरा, मैनपुरी समेत ब्रज की 30 विधानसभा सीटों पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हैं. करहल सीट पर पूरी प्रदेश की निगाहें हैं. यहां से अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल के बीच मुकाबला है.
हाथरस जिले की तीनों सीटों पर BJP आगे
हाथरस जिले की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. बता दें कि हाथरस जिले में सादाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी पूर्व ऊर्जा मंत्री समेत तीन विधानसभा सीटों पर 39 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गुरुवार को हो जाएगा. हाथरस जिले में तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी. जिले की तीन विधानसभा सीटों में 63.22 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मथुरा से यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती शुरू हो गई है. मथुरा से यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे है. इस बार भी उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर से है. हालांकि शुरुआती रुझान में श्रीकांत शर्मा ने बढ़त बना ली है. इसी तरह पांच जिले की पांच सीटों में से 4 पर भाजपा आगे है. जबकि एक पर बसपा को बढ़त मिली है.
आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य आगे, SP-RLD के गठबंधन प्रत्याशी महेश जाटव पीछे
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई है. आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य आगे है. उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल SP-RLD के गठबंधन प्रत्याशी महेश जाटव चुनावी मैदान में हैं और बेबी रानी को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.सभी बैलेट बॉक्स से मतपत्रों को निकाल कर छांटा जा रहा है. इसके बाद सभी वोटों की गिनती होगी.
करहल से अखिलेश यादव आगे, एसपी सिंह बघेल एक हजार वोट से पीछे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पीछे हैं. शुरुआती रुझान सुबह 8 बजकर 20 मिनट तक के हैं. भाजपा के प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल एक हज़ार वोट से पीछे हैं.
हॉट सीट करहल विधानसभा सीट से कौन आगे, कौन पीछे, हर अपडेट
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट अचानक से उस समय सुर्खियों में आ गई, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया. उनके टक्कर देने के लिए भाजपा ने में आगरा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतार दिया. 20 फरवरी को यूपी चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान यह पर वोटिंग भी जबरदस्त हुई. विधानसभा में पूरे जिले में सबसे अधिक प्रतिशत मतदान हुआ.
8 बजे डाक मतपत्रों से, 8:30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. 8:30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल हैं. हर टेबल पर चार कार्मिक होंगे. नौ क्षेत्रों में कुल 687 कार्मिक वोटों की गिनती करेंगे. 200 माइक्रो ऑव्जर्वर के अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर एक एडीएम व एसपी स्तर का अधिकारी पर्यवेक्षक होगा.
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर, लगाया गया साइबर सेल
शांति भंग ना हो और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है. जिससे किसी तरह के भड़काऊ मैसेज न भेजे जा सकें. ऐसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
जीते हुए प्रत्याशियों को घर तक पहुंचाएगी पुलिस, दिये जाएंगे गनर
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के बताया कि मतगणना स्थल के बाहर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना कर्मी और पास धारकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. जीते हुए प्रत्याशियों को पुलिस घर तक पहुंचाएगी. सुरक्षा के लिए उन्हें गनर भी दिया जाएगा. भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. मतगणना स्थल के आसपास बैरियर लगाए जाएंगे.
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3100 सुरक्षाकर्मी तैनात
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए मतगणना की वीडियोग्राफी कराने का इंतजाम किया गया है. पहले 8 बजे पोस्टल वैलेट की गिनती शुरू होगी और 8:30 बजे के बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3100 सुरक्षाकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मतगणना स्थल पर लगातार बिजली, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं की गई हैं.
करहर सीट को लेकर सतर्क हुए अखिलेश, मतगणना स्थल पर भेजे गए दो वकील
मैनपुरी की करहल सीट का चुनाव परिणाम सबसे बाद में आएगा. इस सीट को लेकर समाजवादी पार्टी सर्तक है. इसके चलते सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मैनपुरी में मतगणना के लिए पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव को जिले का प्रभारी बनाया है. मतगणना के दौरान विधिक सहायता के लिए दो वकीलों को अभिकर्ता के रूप में मतगणना स्थल पर भेजा गया है. मतगणना में गड़बड़ी न हो इसके लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव को मैनपुरी जिले का प्रभारी बनाया है.
आगरा मतगणना से पहले यातायात व्यवस्था में बदलाव, लगाए गए बैरियर
मतगणना के दौरान मैनपुरी शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है. मतगणना के दिन गुरुवार को शहर में वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा. कई रूटों पर वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना शुरू होने के समय से लेकर मतगणना खत्म होने तक वाहनों का रूट परिवर्तित रहेगा. सुबह पांच बजे से आगरा रोड और आगरा बाईपास रोड पर यातायात रोक दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से एक बैरियर आगरा रोड पर ज्योंती रोड तिराहा के पास बनाया गया है. इस बैरियर पर मैनपुरी शहर से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा. इसके आगे वाहन नहीं जाएंगे.
गड़बड़ी हुई तो सपा नहीं करेगी बर्दाश्त, निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराएं: डॉ. दिलीप
मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कासगंज सपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप सिंह यादव को भेजा है. उन्होंने कहा कि मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि वह जिले में निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराएं. जनता ने जो जनादेश दिया है वह निष्पक्ष रूप से सामने आना चाहिए.
मथुरा: मतगणना के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम, 1525 जवान मुस्तैद
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की है. शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सतर्क और सजग रहते हुए हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है. 1525 जवान मुस्तैद है. स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. बता दें आगरा में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
मैनपुरी की करहर सीट पर दिलचस्प लड़ाई, अखिलेश यादव के सामने होंगे एसपी सिंह बघेल
करहल विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार करहल विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.
अन्य खबरें
आगरा पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: मतगणना शुरू होने से पहले बसपा प्रत्याशी का हुआ निधन