आगरा: परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव में चार लोग बुरी तरह घायल

Priya Gupta, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 9:50 AM IST
  • आगरा के एक परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच आपस में पथराव शुरू हो गया.
आगरा: परिवार के दो पक्षों जमकर मारपीट

आगरा: आगरा के बासौनी के डाल का पुरा गांव में परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच आपस में पथराव शुरू हो गया. इसके अलावा लाठी डंडों के साथ तक बात पहुंच गई. दरअसल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली दी जिसके बाद दूसरे पक्ष ने गाली देने पर विरोध किया जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया था लाठी, डंडे तक बात पहुंच गई साथ ही आपस में पथराव भी शुरू कर दिया. इस पथराव में चार लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं.

ये मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो आगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत करवाया जिसके बाद और घायलों को पुलिस ने को उपचार/ मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर चारों का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी के आधार पर एनसीआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है. पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़े जाएंगे एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच, होगी ये सुविधाएं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें