CM बघेल का BJP पर हमला, बोले- UP में नेतृत्व संकट, योगी को भेज दिया मठ

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 8:36 AM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा 2022 चुनाव के प्रचार के दौरान जमकर भाजपा पर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा के लिए नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है. भाजपा ने इसलिए सीएम योगी को मठ वापस भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो

मथुरा (भाषा). यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार भाजपा पर निशाना साधा रहे हैं. सीएम बघेल ने यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर लड़ने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पार्टी छोड़ने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं और संभवत: इसीलिए उनकी पार्टी ने उन्हें उनके मठ वापस भेज दिया है.

बघेल ने राज्य विधानसभा चुनाव में गोरखुपर सीट से योगी को उम्मीदवार बनाए जाने का जिक्र करते हुए यह बात की.

UP चुनाव: टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए एसके शर्मा, बीजेपी छोड़ने का ऐलान

बघेल मथुरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में प्रचार करने के लिए यहां आए थे. उन्होंने वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर जाकर कांग्रेस की जीत की कामना की.

बघेल ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और समाजवादी पार्टी जहां अपने लिए वोट मांग रही हैं, वहीं कांग्रेस जनता की समस्याएं सुलझाने और पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए वोट मांग रही है.

उन्होंने दावा किया कि इन दिनों भाजपा की हालत बहुत खराब है. वहां चुनाव का नेतृत्व करने को लेकर संकट पैदा हो गया है.

उन्होंने कहा कि पांच साल तक राज्य मंत्रिमंडल में रहे नेता भाजपा छोड़कर जा रहे हैं और कई अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ रहे हैं.

बघेल ने कहा कि ऐसे में भाजपा में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है और इसलिए योगी आदित्यनाथ को उनकी पार्टी ने वापस उनके मठ गोरखपुर भेज दिया है.

नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी पार्टी देखकर कार्रवाई कर रहा है, जबकि उसे निष्पक्ष दिखना चाहिए. भाजपा के नेताओं द्वारा रैली निकालने पर कार्रवाई नहीं हो रही. यह गलत है. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर धर्म के नाम पर मत हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें