Agra Election Voting Date: आगरा में वोट कब, मतदान की तारीख
- चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आगरा के फतेहाबाद, आगरा केंट, आगरा नार्थ, आगरा रूरल, आगरा साउथ के आलावा बाह, एत्मादपुर, फतेहपुरी सीकरी और खेरागढ़ विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा.

आगरा. चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग द्वारा जारी विधानसभा चुनाव शेड्यूल के अनुसार पहले चरण में आगरा के फतेहाबाद, आगरा केंट, आगरा नार्थ, आगरा रूरल, आगरा साउथ के आलावा बाह, एत्मादपुर, फतेहपुरी सीकरी और खेरागढ़ विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. बता दें कि यूपी में इस बार कुल सात चरणों में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक मतदान संपन्न कराया जाएगा.
पहले चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन की शुरूआत होगी. उम्मीदवार 21 जनवरी तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. नामांकन के लिए मिले आवेदनों की स्क्रूटनी 21 जनवरी को होगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 27 जनवरी तक वापस ले सकेंगे. सभी मानकों पर सही पाए गए आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट घोषित की जाएगी. और फिर संबंधित विधानसभा के लिए निर्धारित मतदान केंद्रों पर 10 फरवरी को मतदान संपन्न कराई जाएगी. यूपी के सभी 403 सीटों सात चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद 10 मार्च को इसकी गिनती होगी. उसके बाद आयोग द्वारा इस चुनाव के परिणामों को घोषित किया जाएगा.
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना संक्रमितों को घर से वोट करने की सुविधा दी है. ऐसे लोग पोस्टल बैलेट के जरिए वोट कर सकेंगे. यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लग गई है. इलेक्शन कमीशन ने शनिवार को यूपी के साथ चार अन्य राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव की तारीखों की घोषणा की है..
कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों और तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर इलेक्शन कमीशन ने उत्तराखंड चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके इसके लिए आयोग ने इस साल के चुनाव के लिए 1 घंटे समय बढ़ा दिया है, मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों यानी पोलिंग स्टेशन की संख्या में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.चुनाव आयोग के पूर्व में दिए गए आंकड़े के मुताबिक यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इस चुनाव में 52 लाख से ज्यादा नए मतदाता होंगे, जो बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य पार्टियों का भविष्य तय करेंगे.
अन्य खबरें
सपा अध्यक्ष अखिलेश बोले- चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी का सफाया शुरू
Up Election 2022: CM योगी अयोध्या से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, पार्टी करेगी फैसला
UP Election: EC आज करेगा यूपी समेत पांच राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान!