बेसिक शिक्षा विभाग ने एडेड स्कूलों से आवंटित धनराशि मांगी वापस, जानें पूरा मामला
- यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने आगरा में अछनेरा, बिचपुरी, जैतपुर कला और खंदौली के सहायता प्राप्त स्कूलों से यूनिफॉर्म वितरण के लिए आवंटित धनराशि वापस मांगी है. यूनिफॉर्म वितरण हो जाने के बाद आए इस आदेश पर शिक्षक संगठन ने विरोध जताया है.

आगरा: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के काम करने के तरीके से एडेड स्कूलों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. दरअसल विभाग ने पहले यूनिफॉर्म वितरण के लिए स्कूलों को धनराशि आवंटित की थी. जिससे स्कूलों ने यूनिफॉर्म का वितरण कर दिया लेकिन इसके बाद विभाग ने स्कूलों को आवंटित धनराशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग की ओर से ये आदेश जारी होते ही शिक्षक संगठनों विरोध जताया है.
जानकारी के मुताबिक मामला यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेजों से जुड़ा है. गौरतलब है कि विभाग ने अछनेरा, बिचपुरी, जैतपुर कला और खंदौली के एडेड स्कूलों में यूनिफॉर्म वितरण के लिए धनराशि भेजी थी. जिससे स्कूलों में यूनिफॉर्म का वितरण किया भी जा चुका है. अब बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिसमें उनके द्वारा भेजी गई सूची में गलती से सहायता प्राप्त स्कूलों के नाम शामिल होने की बात कही गई. साथ ही ऐसे में उन स्कूलों को भेजी गई धनराशि वापस लेने के बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
CM योगी ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, दिवाली पर 15 लाख लोगों को बोनस
बेसिक शिक्षा विभाग के इस आदेश पर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है. इस मामले में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. महेशकांत शर्मा का कहना है कि सरकार की ओर से एडेड स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण को निर्देशित किया गया था. विभाग की ओर से पहले पैसे भेजने और अब वापस मांगने पर विद्यालयों के सामने संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि स्कूल यूनिफॉर्म बांटे जा चुके हैं. ऐसे में यदि विभाग ने यह आदेश वापस नहीं लिया, तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा.
अन्य खबरें
आगरा: पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजवीर पर चली गोली, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
आगरा: सैलानियों की सुरक्षा के लिए ताजमहल की मुख्य गुंबद पर लगाई जा रही रेलिंग
आगरा में मॉल के छह कर्मचारी एक साथ मिले कोरोना पॉजिटिव
आगरा से सटे फिरोजाबाद सब्जी मंडी में लगी आग, 60 दुकानें जलकर राख