राजस्थान, हरियाणा और MP से यूपी बॉर्डर सील,निगेटिव रिपोर्ट वालों को सिर्फ एंट्री
- कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के यूपी बॉर्डर को सील कर दिया है. चैकिंग के दौरान वाहनों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा है. केवल उन लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट है.

आगरा. राज्य में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने अन्तर्राज्यीय और अंतर जिला यात्राओं पर कड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत तीन राज्यों के यूपी बोर्डर को सील कर दिया गया है. किसी को भी बिना आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के एंट्री नहीं दी जा रही है. बॉर्डर पर चेकिंग के कारण कई एरिया में लोग जाम से जूझ रहे है. आगरा से लगी राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा और कोटवन से लगी हरियाणा सीमा पर चेकिंग के दौरान वाहनों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा है. केवल सेना के वाहनों और खाने-पीने का सामान लाने वाले मालवाहक ट्रकों की आवाजाही हाईवे पर देखने को मिल रही है.
कोरोना की रोकथाम के लिए शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड राज्यों से आने वाले वाहनों के यूपी में आवागमन पर 15 दिन के लिए रोक लगाने का निर्देश जारी किया हुआ है. राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले की सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेक पोस्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम भी मौजूद है. चेकिंग के दौरान केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट है.
प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर की वापसी के लिए कोरोना मरीजों के घर कर रहा फोन, जानें मामला
बॉर्डर पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिनभर में आगरा से आने वाले सौ से अधिक वाहनों को लौटाया जा चुका है. राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश और हरियाणा बॉर्डर पर भी वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा हरियाणा के सिरसा से सिर पर पोटली लेकर बच्चों के साथ जुगाड़ से निकले मजदूरों के झुड़ को भी पुलिसकर्मी बॉर्डर से सीमा में प्रवेश नहीं दे रहे है. वहीं बाहर से आने वाले लोगों को हाईवे किनारे के स्थानों पर 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था भी की गई है.
IIT कानपुर की रिसर्च में दावा- अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
इस समय केवल ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है. वहीं प्रशासन का कहना है कि लोगों को उनके घरों पर ही जरूरत की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. तो वे घर से बाहर निकलकर खतरा क्यों मोल रहे है.
सावधान! कोरोना से ठीक होने वालों की हड्डियां गला रहा ब्लैक फंगस, जानें लक्षण
अन्य खबरें
प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर की वापसी के लिए कोरोना मरीजों के घर कर रहा फोन, जानें मामला
थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ