आगरा के कॉल सेंटर से अमेरिका में करते थे ठगी, गैंग के सरगना समेत तीन अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 6:25 PM IST
यूपी के आगरा में बैठे ठग अपने देश नहीं बल्कि सीधा अमेरिका के लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे थे. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी लालच भी कुछ ऐसा देते थे कि विदेश के लोग भी इनकी बातों में आकर अपना पैसा गवां देते. पढ़िए यूपी के इन सुपर ठगों के कहानी.
साइबर अपराधियों के गैंग ने आगरा से अमेरिका में लोगों को बनाया ठगी का शिकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. आगरा से अमेरिका में ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों के इस गैंग ने न्यू आगरा के गुलमोहर वाटिका में कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां ऑनलाइन वेबसाइट से लोगों का डाटा लेने के बाद उन्हें कॉल करके ठगी का शिकार बनाता जाता था. यह गैंग अब तक बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. 

आगरा एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू आगरा में साइबर अपराधियों का एक गैंग अमेरिकी नागरिकों और वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय नगारिकों से ठगी कर रहा है. यह गैंग इन लोगों को पहले पर्सनल-बिजनेस लोन और नौकरी का झांसा देता था. जिसके बाद कंसल्टेंसी चार्ज के रूप में डॉलर में मोटी रकम जमा करा लेते थे.  

यूपी अगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना उतारेगी अपना उम्मीदवार,जानें पूरी स्ट्रेटज

शुक्रवार को आगरा पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें न्यू आगरा के गुलमोहर वाटिका, खंदारी निवासी गौरव तौमर, जंगजीत नगर (सदर) निवासी आशीष शर्मा और आजमपाड़ा (शाहजहां) निवासी वसीम शामिल है. आरोपी पहले विदेशी लोगों से डॉलर अपने अकाउंट में जमा कराते फिर न ही नौकरी लगवाते थे और न ही लोन दिलाते.

पुलिस को छानबीन में पता चला कि गैंग का सरगना गौरव तोमर मूलरूप से हाथरस के गौसगंज का निवासी है. उसने बीटके पास करने के बाद साल 2018 में गुलमोहर वाटिका में इनोवेटिव टेली प्रोसेस नाम से बीपीओ शुरु किया था. जिसके लिए उसने लाइसेंस भी नहीं लिया था. जिसके बाद यहीं से लोगों को ठगी का शिकार बनाया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें