DBRA यूनिवर्सिटी में 16 साल बाद बीएड के 8 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रमाणपत्र

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 10:46 AM IST
  • आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड 2004-05 के 8 हजार स्टूडेंट्स को 16 साल बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी कर ली है.
DBRA यूनिवर्सिटी में 16 साल बाद बीएड के 8 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रमाणपत्र

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड 2004-05 के 8 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट दी जाएगी. 16 साल बाद स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी किया टेंपर्ड, फर्जी व डुप्लीकेट प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थी शामिल नहीं किया जाएगा. प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रकरण का संज्ञान लिया है. एसआईटी की ओर से चिह्नित टेंपर्ड, फर्जी और डुप्लीकेट प्रमाणपत्र वाले करीब 4766 अभ्यर्थियों के चक्कर में संबंधित सत्र के सभी छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

तमाम लोग नौकरियों में हैं, उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है. इसी प्रक्रिया को शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक की गई है. जिसमें ये निर्णय लिया गया कि जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार फर्जी और टेंपर्ड प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों के नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाले जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स के नाम एसआईटी की लिस्ट और जांच समिति की रिपोर्ट में नहीं थे उनका परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

EPFO: अगर 15 हजार है सैलरी तो PF खाते से जुड़ी ये बात जरूर जान लें

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे विश्वविद्यालय महज परीक्षा और परिणाम तक सीमित न रहे। पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिया जाना है. इसके लिए लंबित प्रकरणों के निस्तारण जरूरी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें