बसपा सरकार आई तो बढ़ेगी एमएसपी, सरकारी कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग : मायावती

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 5:17 PM IST
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करके किसानों को लाभ दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं के लिए आयोग का गठन होगा.
अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करतीं मायावती (Photo- सोशल मीडिया)

आगरा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावता ने बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने अलीगढ़ में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आती है, तो गन्ना सहित अन्य फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही सरकारी कर्मचारियों की मांगों का जल्द समाधान करने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा.

मायावती ने रविवार को अलीगढ़ मंडल की 17 विधानसभा सीटों पर प्रचार के लिए संयुक्त रैली की. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी के साथ ही सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. मायावती ने बीजेपी पर जातिवादी राज के आरोप लगाए, तो वहीं कांग्रेस को अहंकारी राज और सपा को गुंडागर्दी वाला राज करने वाली पार्टी बताया.

कोई सर्दी निकाल रहा, कोई गर्मी निकाल रहा, हम कह रहे भर्ती निकलवाओ: प्रियंका गांधी

रैली के दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस और सपा दलित विरोधी पार्टियां हैं. बीजेपी सरकार में दलितों का खूब शोषण हुआ. बसपा एकमात्र पार्टी है, जो सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ती है. कांग्रेस ने कई सालों तक देश पर शासन किया, लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया था.

मायावती ने कहा कि बीजेपी भी दलित विरोधी है. बीजेपी सरकार की नीतियां पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे पर आधारित है. ये धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं. योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ते गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें