UP election: BJP महिलाओं को सुरक्षा दे रही है इसलिए हमें वोट मिला: हेमा मालिनी
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत पांचों राज्यों में मतगणना की जा रही है जिसमें यूपी में बीजेपी को जीत का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. इस पर मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि बीजेपी की सरकार के दौरान महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित महसूस करती हैं इसलिए हमें वोट मिला है.

आगरा. यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते मतगणना की जा रही है जिसमें बीजेपी की जीत का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जीत की और बढ़ती हुई बीजेपी को लेकर कहा है कि बीजेपी की सरकार के दौरान महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित महसूस करती हैं इसलिए हमें वोट मिला है. हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है, तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं. मुद्दा यह है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थीं. लेकिन अब बीजेपी की सरकार के दौरान महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.
बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अक्सर बीजेपी सरकार को तारीफ और महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बयानबाजी करती हुई नजर आती हैं. इससे पहले भी सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया है. हमारी सरकार ने लोगों के जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है. हम यह विधानसभा चुनाव बहुत आराम से जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है.
UP Election Result 2022: BJP की ऐतिहासिक जीत, CM योगी ने तोड़ा नोएडा का मिथक, बनाए कई रिकॉर्ड
#WATCH महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं: भाजपा नेता हेमा मालिनी, मथुरा, उत्तर प्रदेश #ElectionResults pic.twitter.com/NNGSed1UtP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
यूपी चुनाव के नतीजे घोषित होंगे आज
यूपी विधानसभा चुनाव के चलते आज यानी गुरुवार को मतगणना की जा रही है. यूपी समेत पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे अब साफ होते दिख रहे हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में देश भर के बीजेपी कार्यकर्ता गदगद हैं. रुझान के मुताबिक, यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा बीजेपी की वापसी हो रही है. यूपी में बीजेपी ने रुझानों में स्पष्ट तौर पर बहुमत हासिल कर लिया है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता लखनऊ कार्यालय में जश्न मना रहे हैं.
अन्य खबरें
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी 47, कांग्रेस 18 सीट जीती
Indore: 120 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन करे जाएंगे इंस्टॉल, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
UP Election Result 2022: पूर्वांचल में 77 पर बीजेपी, 48 पर सपा का कब्जा