UP बिजली विभाग ने 15 दिसंबर तक बढ़ाई OTS की तारीख, विद्युत उपभोक्ता ऐसे लें लाभ
- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निमग लिमिटेड (DVVNL) ने ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तारीखों को बढ़ा कर 15 दिसंबर तक कर दिया है. इस योजना के तहत बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 50 से 100 प्रतिशत सरचार्ज छूट दी जा रही है. घरेलू उपभोक्ता छह आसान किस्तों में बकाया बिल जमा कर सकते हैं.

आगरा. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निमग लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की तारीख में बढ़ोतरी कर दी है. अब उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 दिसंबर तक उठा सकते हैं. निजी नलकूप, घरेली और वाणिज्यिक उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं. वहीं, घरेलू उपभोक्ता छह आसान किस्तों में बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि कि 21 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीवीवीएनएल ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू की थी. इसके तहत 31 नवंबर तक दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत, किसानों के नलकूप संयोजन में 100 प्रतिशत और दो किलोवाट के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में 100 प्रतिशत तक ब्याज माफ की योजना थी. इसके साथ ही दो किलावाट से अधिक घरेलू उपभोक्तओं के बिलों में 50 प्रतिशत और दो किलावाट से अधिक और पांच किलावाट तक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में 50 प्रतिशत ब्याज माफी दी जा रही है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ी से सफर अब और आसान, बनेंगे कई चार्जिंग स्टेशन
योजना की अंतिम तिथि 31 नवंबर थी. मगर उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायत और संख्या को देखते हुए इस तिथि में वृद्धि कर दी गई है. डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर ने बताया कि अब उपभोक्ता 15 दिसंबर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत बकायेदारों का 50 से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जा रहा. साथ ही कई अन्य छूट भी दी जा रही है. बकाएदार छह अलग-अलग किस्तों में बकाया बिल जमा कर सकते हैं. डीवीवीएनएल का फोकस इस योजना के माध्यम से पूरा वसूली का है.
अन्य खबरें
यमुना एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ी से सफर अब और आसान, बनेंगे कई चार्जिंग स्टेशन
रिश्ता 7 जन्मों का, निभा 7 महीने ना सके, 1 साल में 3 कारणों से तलाक तक पहुंचीं 1000 शादियां
पत्नी ने बिना तलाक देवर के साथ घर बसाया, पति ने शादी तोड़ने को रखी दो शर्तें
पेट्रोल डीजल 1 दिसंबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर