यूपी चुनाव: मायावती की BSP ने आगरा की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार, लिस्ट
- यूपी चुनाव 2022 के लिए मायावती की बसपा पार्टी आगरा की नौ में से चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पढ़िए लिस्ट.

आगरा. यूपी चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने ताजनगरी आगरा की चार विधानसभा सीट एत्मादपुर, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण और आगरा कैंट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने इस बारे में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी हर एक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को टिकट दे रही है.
बीएसपी जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के अनुसार, पार्टी ने आगरा साउथ से रवि भारद्वाज, फतेहाबाद से शैलू जादौनन, एत्मादपुर से सर्वेश बघेल और आगरा कैंट से भारतेंदु अरुण को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं जिले की आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ और बाह सीट पर अभी टिकट बंटवारा जारी है.
वेस्ट यूपी में चर्चा तेज, CM योगी मथुरा से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी आगरा की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी ने एत्मादपुर विधानसभा सीट से गौतम सिंह, आगरा ग्रामीण से केके निगम, और आगरा से कपिल वाजपेयी, आगरा कैंट से प्रेम सिंह और फतेहपुर सीकरी से बनै सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं भाजपा और सपा-रालोद में अभी टिकट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. सपा गठबंधन और भाजपा से टिकट लेने के लिए उम्मीदवारों की लंबी लाइन है इसी वजह से घोषणा में समय लग रहा है.
अन्य खबरें
आगरा: ताजनगरी में में 72 साल की बुजुर्ग महिला का 52 साल के अधेड़ ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
आगरा: ना नियम कायदे, ना SC का डर... ठेकेदार ने ताजमहल पार्किंग में करवा दी शादी
अपने बच्चे के साथ कुछ ऐसा कर रहा था चिंपैंजी, Video वायरल, 49 हजार लोगों ने देखा
मुस्लिम भाई ने हिंदू रस्म से किया बहन का कन्यादान, पैर धोकर पिये, करवाया निकाह