पांच कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद मथुरा की दो अदालतें बंद

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 10:33 AM IST
मथुरा में कोरोना संक्रमण के मामले कोर्ट में भी सामने आ गए हैं. मथुरा कोर्ट में 5 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद डीजीसी ने दो अदालतों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. इस दौरान वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के जरिए महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जाएगी.
पांच कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद मथुरा की दो अदालतें बंद (फाइल फोटो)

मथुरा(भाषा). यूपी में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोज सैकड़ों की संख्या में कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीच यूपी के मथुरा में कोरोना संक्रमण के चलते दो दिन के लिए दो अदालतों को बंद कर दिया गया. मथुरा कोर्ट में 5 कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है. हालांकि कुछ मामलों में वीसी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी.

डीजीसी (सिविल) संजय गौर ने कहा कि एक न्यायिक अधिकारी और पांच कर्मचारी सोमवार को ड्यूटी पर थे, जब उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

UP चुनाव: टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए एसके शर्मा, बीजेपी छोड़ने का ऐलान

उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश राजीव भारती के आदेश पर सैनेटाइज करने की प्रक्रिया के लिए मंगलवार को अदालतें बंद रहीं.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों अदालतें बुधवार को भी बंद रहेंगी और महत्वपूर्ण कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें