अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट, 2 फरार
- आगरा के हरीपर्वत पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दस बाइक और सात स्कूटर बरामद हुए. लुटेरे राजस्थान से बस में आगरा आते थे और मोटसाइकिल चुका कर घर जाते थे.

आगरा. शहर में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है इसलिए आप भी इनसे सावधान हो जाएं. हरीपर्वत थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये चोर राजस्थान के धौलपुर से बस में बैठकर आगरा आते थे और बाइक चुका कर वापस घर जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. वहीं दो फरार है.पुलिस ने इनके पास से दस मोटरसाइकिल और सात स्कूटर बरामद किए हैं.
आगरा एसएससी मुनीराज जी ने बताया कि, बुधवार को कॉसमॉस मॉल के पास से धौलपुर निवासी मोनू उर्फ मोहन, ओंकार और बनवारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके दो साथी मोनू और भूपेंद्र फरारा हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक और एक स्कूटी मिली. वहीं पूछताछ के दौरान पता चला कि वह राजामंडी स्टेशन की झाड़ियों के पास चोरी की गई वाहनों को छिपाते थे. पुलिस ने वहां से भी अन्य वाहनों को जब्त कर लिया है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 5 गंभीर रूप से घायल
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो चाकू और मास्टर चाबी भी बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह शाह मार्केट, संजय प्लेस, दीवानी, भगवान टॉकीज के आस-पास से चोरी करते थे. आरोपी धौलापुर से आगरा आते थे और रोजना दो वाहन चुराने का टारगेट रखते थे. बस में सुबह बैठते और शाम को राजाखेड़ा आकर मिलते थे.
मास्टर चाबी से उड़ा ले जाते थे वाहन
वाहन चोर अपने पास एक मास्टर चाबी रखते थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस चाबी से वो झटके से गाड़ी का ताला खोल दिया करते थे और लेकर फरार हो जाते थे. इसके बाद चोरी किए गए वाहनों को राजस्थान के देहात क्षेत्र में नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. अगर किसी वाहन के लिए ग्राहक नहीं मिला तो उसे कटवा कर उसके पार्ट्स को बेच देते थे.
अन्य खबरें
शहर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाशों से 30 वाहन बरामद
आगरा पुलिस के हाथ आया वाहन चोर गैंग, 4 बाइक और 2 एक्टिवा बरामद
इंदौर : अय्याशी के लिए करते थे वाहन चोरी, 3 चोर गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद