UP Police कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती का इंतजार है. आइए जानते हैं कि यूपी पुलिस में चयनित होने वाले कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलेगी.

आगरा: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आने वाला है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलने वाली है. प्रदेश के लाखों युवाओं को इसका बेसब्री से इंतजार है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी होगा. आइए जानते हैं कि कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को कितनी सैलरी दी जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जाएगी. प्रदेश में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इन पदों पर चयन उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया जाएगा.
एआईसीटीई की योजनाओं से मिलेगा फायदा , एकेटीयू में हुआ कार्यशाला का आयोजन
यूपी कांस्टबेल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 2000 ग्रेड पे के हिसाब से 5200 से 20,200 के अंतर्गत सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, मकान किराया समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी. उम्र सीमा 18 से 22 साल के बीच हो सकती है. आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिल सकती है. जो अभ्यर्थी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. भर्ती से जुड़े सभी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा: इन दिनों पर्यटकों के लिए ताजमहल में होगी Free एंट्री, करें ताज का दीदार
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे आगरा स्टूडेंट, कहा- हालात खराब, बम बरस रहे
Taj mahotsav 2022: 20 मार्च से शुरू होगा ताज महोत्सव, जानें समय, थीम और एंट्री फीस
मथुरा में 10-25 मार्च तक मनेगी होली, रंगोत्सव को लेकर प्रशासन की ये है तैयारी