आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी के दौरान गिरा घर, मकान मालिक और आयोजक के खिलाफ FIR
- आगरा में बिर्थडे पार्टी के दौरान मकान गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मकान मालिक और जन्मदिन पार्टी आयोजित करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें दो लोगों की मौत के साथ 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.

आगरा. आगरा के धांधूपुरा के आरपी नगर में बिर्थडे पार्टी के दौरान गिरने पर पुलिस ने एक्शन लिया है. आगरा पुलिस ने अगर बिल्डिंग हादसे में कार्यवाही करते हुए मकान मालिक और जन्मदिन पार्टी आयोजित करने वाले अनिकेत चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों के ऊपर लापरवाही से मौत की धारा 304 ए और माहमारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया है. पुलिस ने मकान मालिक पर आरोप लगाया है कि उसने जर्जर मकान किसी को पार्टी करने के लिए क्यों दिया. साथ ही आयोजक पर आरोप है कि कोरोना माहमारी के बीच बिना अनुमति के इतने भीड़ क्यों जुटाई.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं इस हादसे में पुलिस के मुताबिक अभी तक दो लोगों की मौत हुई है. साथ ही 9 युवक गंभीर रूप से घायल है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में बिर्थडे पार्टी के दौरान दो मंजिला मकान अचानक गिरकर जमीनदोज हो गई है.
आगरा बिल्डिंग हादसा: घर गिरने से 10 मिनट पहले ही निकले थे कई युवक, वर्ना हो सकता...
आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी के दौरान डांस से हिला दो मंजिला मकान, हुआ जमीनदोज, देखें वीडियो#agrabirthdaypartynews #Agrabuildingcollapsevideo #ViralVideo @Live_Hindustan pic.twitter.com/OuZhU3bhrG
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 24, 2021
बता दें कि बीती रात अनिकेत चौधरी ने बिर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें करीब 40 से 50 युवक शामिल हुए थे. जो डीजे के धुन पर डांस कर रहे थे. जिसके चलते जर्जर मकान की दूसरे तल की छत पहली मंजीत की छत को तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत के साथ आधा दर्ज से अधिक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
अन्य खबरें
आगरा बर्थ-डे पार्टी हादसाः बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत, 1 दर्जन से अधिक युवक घायल
आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी में शामिल थे सिर्फ युवक, डांस के चलते गिरा घर
आगरा: टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर को बोनट पर लटका 2 किमी दौड़ा पिकअप चालक
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज