बिना नंबर की बुलेट पर सिंघम बने घूम रहे दारोगा की हेकड़ी SSP ने बीच सड़क निकाली
- यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर साहब सिंघम बनकर बिना नंबर प्लेट की बुलेट आगरा की सड़कों पर दौड़ा रहे थे. तभी एसएसपी ने उन्हें देखा और सड़क के बीच ही सबक सिखा दिया. एसएसपी ने दारोगा की बाइक को ट्रैफिक पुलिस बुलाकर सीज करा दिया.

आगरा. उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर खुद ही नियमों को ताक पर रखकर चल रहे थे. बिना नंबर की गाड़ी चलाने पर जहां एक तरफ पुलिस आम आदमी का मोटा चालान काट देती है. वहीं दूसरी तरफ नियम के रखवाले खुद ही उनकी अनदेखी करते हैं लेकिन इसबार एक दारोगा जी को एसएसपी ने सबक सिखा दिया है. दारोगा जी दबंग की तरह बिना नंबर प्लेट की बुलेट ताजनगरी की सड़कों पर दौड़ा रहे थे. एसएसपी साहब की नजर पड़ी तो उन्होनें सिंघम बने इंस्पेक्टर की बाइक को सीज करा दिया.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे यूपी पुलिस दारोगा शुक्रवार को बिना नंबर प्लेट की बुलेट जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ऑफिस ले गए. वहां एसएसपी ने उन्हें नियमों को ताक पर रखे देख लिया. एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को बुलाया और दारोगा की बाइक को सीज करा दिया. दारोगा की बाइक सीज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज ने कहा कि जो नियम जनता के लिए हैं वही पुलिस कर्मियों के लिए भी हैं. पुलिस जब खुद नियमों का पालन करेगी तभी दूसरो के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी. एसएसपी ने इसी के साथ कि वर्दीधारी ये न सोचें कि नियम सिर्फ जनता के लिए हैं.
UP विधानसभा चुनाव में होगी BJP की जीत! कांग्रेस के हिस्से आएगी सिर्फ इतनी सीटें: ABP-सी वोटर सर्वे
एसएसपी मुनिराज एक बैठक में शामिल होने के लिए दोपहर 12 बजे कार्यालय से बाहर निकले थे तभी उनकी नजर सामने से आ रही बुलेट पर पड़ी. जिसे यूपी पुलिस इंस्पेक्टर चला रहे थे. एसएसपी ने अपनी कार रुकवाई और बुलेट को भी रोका. इसके बाद बुलेट की चाबी निकाल दरोगा से पूछा कि बाइक पर नंबर कहां लिखा है. दरोगा ने कोई जवाब नहीं दिया. आगे की कार्रवाई के लिए एसएसपी के आदेश पर बाइक सीज करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कलक्ट्रेट बुला लिया.
बुलेट पर दरोगा दीपक चौधरी सवार थे जो इस वक्त न्यू आगरा थाने में तैनात हैं. एसएसपी ने बताया कि वह प्रत्येक शुक्रवार को परेड के बाद पुलिस कर्मियों के वाहनों की चेकिंग करते हैं. और पुलिस कर्मियों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहते हैं.
मां ने बेटियों से कहा- लड़के फंसाओ, घर बुलाओ, पैसा कमाओ, नहीं तो...
एसएसपी के ड्राइवर ने बताया कि चौराहे पर लाल बत्ती जलने पर गाड़ी का सायरन ना बजाने का आदेश सर ने दिया है और कहा है कि जैसे जनता रुकी है वैसे ही हमें भी रुकना है. एसएसपी कहते हैं तभी यह पता चलेगा कि कितनी देर में चौराहा पार होता है और शहर में यातायात व्यवस्था का क्या हाल है. सायरन बजाने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक चालू कर देंगे. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत का पता नहीं चल पाएगा.
अन्य खबरें
तड़पती हालत में मिला 29 साल का युवक, पुलिस से बोला- मुझपर केरोसिन डालकर जलाया, मौत
पुलिसिया ब्लैकमेल: सिपाही ने लड़की को रात में ना मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी
BJP नेता ने हाथ में डंडा लेकर सड़क पर किया हंगामा, पुलिस वालों को धमकाने का वीडियो वायरल
फेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे मैसेज और डर्टी पिक्चर की अपलोड, 6 महीने बाद पुलिस ने लिखी शिकायत