आगरा: रिवॉल्वर लहराकर वीडियो बनाने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा SSP ने किया मंजूर

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 9:17 AM IST
  • सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई आगरा महिला पुलिस सिपाही प्रियंका मिश्रा ने इस्तीफा दिया था, जिसे अब एसएसपी मुनिराज जी. ने मंजूरी दे दी है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिस सिपाही डिप्रेशन में आ गई थी, जिस कारण उसने ड्यूटी से इस्तीफा दिया.
रिवाल्वर लहराने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा. फोटो साभार-यूट्यूब

आगरा. महिला पुलिस सिपाही प्रियंका मिश्रा का रिवॉल्वर लहराते हुए एक वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पुलिस की वर्दी में आगरा पुलिस की महिला आरक्षी (UP Police Constable) प्रियंका मिश्रा ने इस वीडियो को बनाया था. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो देख लोगों ने खूब कमेंट किए. वर्दी पहनकर इस तरह का वीडियो बनाने पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की. 

बच्चों के लिए जानलेवा बीमारी है स्ट्रेन-2 डेंगू, दिमाग से होने लगती है ब्लीडिंग

सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स से परेशान होकर महिला पुलिस प्रियंका मिश्रा ने  31 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. अब 12 दिन बाद एसएसपी मुनिराज ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब वह पुलिस की ड्यूटी नहीं कर पाएंगी.

महिला सिपाही का इस्तीफा मिलने पर एसएसपी मुनिराज जी. ने इसके कारण की जांच कराई. इस बारे में उन्होंने एसएसपी ने बताया कि सिपाही के इस्तीफे के लिए प्रार्थना पत्र देने पर सीओ सदर राजीव कुमार को जांच दी गई थी. उनकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. अब महिला सिपाही से ड्यूटी नहीं करवाई जाएगी. बता दें कि इस्तीफा देने के बाद भी महिला सिपाही पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रही थीं. रविवार को भी उसने ड्यूटी की. लेकिन अब इस्तीफा मंजूर होने के बाद वह अपनी सेवा नहीं दे पाएगी.

मूलरूप से कानपुर निवासी महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा 2020 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. झांसी में ट्रेनिंग के बाद आगरा में ये उनकी पहली तैनाती है. महिला सिपाही प्रियंका ने ड्यूटी के दौरान ही रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो बनाया था. 24 को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में प्रियंका हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आती है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं. 

UP में गरीबों, किसानों और व्यापारियों को परेशान करने वालों की खैर नहीं: CM योगी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें