UPTET 2021 Exam डेट रिलीज, 23 जनवरी को परीक्षा, जाने कब आएगा रिजल्ट
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. जिसका एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किया जाएगा. वहीं इसका परीक्षाफल 25 फरवरी को आएगा.

आगरा. UPTET 2021 EXAM की तारीख की घोषणा आयोग की तरफ से कर दिया गया है. जिसके अनुसार UPTET 2021 की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा एक नोटिस जारी करके किया है. जिसके अनुसार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के आगामी आयोजन हेतु निम्नलिखित परीक्षा कार्यक्रम और समय-सारिणी जारी किया है. जिसके अनुसार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का आयोजन 23.01.2022 को होगा. वहीं इसका परीक्षाफल दिनांक 25.02.2022 को घोषित किया जायेगा.
शासन के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार UPTET 2021 का एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस बार भी पिछली बार की तरह ही दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली पहली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.
UPTET 2021 Exam Date जारी, 23 जनवरी को परीक्षा, एडमिट कार्ड 12 जनवरी को
बता दें कि UPTET 2021 की परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें परीक्षा से पहले ही पेपर आउट हो गया था. जिसके बाद सरकार ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. वहीं पेपर आउट होने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा भी किया था. वहीं अब इसकी परीक्षा 23 जनवरी को होने जा रही है.
अन्य खबरें
परिवार की आर्थिक तंगी के चलते UP महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बेच रही है सब्जी
ताजनगरी में न्यू ईयर पार्टियों पर Omicron का ग्रहण ! प्रशासन लगा सकता है प्रतिबंध
अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कहा- सड़क का उद्घाटन नारियल से नहीं टमाटर से होगा
आगरा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, MBBS छात्रा शिवानी को मिले 13 मेडल