आगरा: 43 लाख की लूट मामले में ट्रेड टैक्स के दो फरार अधिकारी पर 50 हजार का इनाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 2:17 PM IST
  • मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख की लूट मामले में वांछित वाणिज्यकर अधिकारियों पर आगरा पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
आगरा: 43 लाख की लूट मामले में ट्रेड टैक्स के दो फरार अधिकारी पर 50 हजार का इनाम (प्रतिकात्मक फोटो)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के मथुरा में चांदी कारोबारी से 43 लाख लूटना दो अधिकारियों को भारी पड़ गया है. वाणिज्य कर विभाग के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नरअजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार पर आगरा पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा इनाम घोषित किया है. वाणिज्य कर के दो निलंबित अधिकारी पर अब आगरा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले आगरा पुलिस ने इन दोनों ही फरार अधिकारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

मालूम हो कि 30 अप्रैल की रात मथुरा निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से इन दोनों ही निलंबित फरार अधिकारी ने 43 लाख रुपए लूट लिए थे.लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इन अधिकारियों ने जांच की दृष्टि से मथुरा निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल की कार रुकवाई थी. कार में 43 लाख रुपए से भरा एक बैग मिला था. ये राशि खुद चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के ही थे. जो उन्होंने बिहार के मंडी में चांदी बेचकर कमाए थे. पर अधिकारियों की टीम ने प्रदीप अग्रवाल को जयपुर स्थित कार्यालय भेज दिया. जहां से जेल में डालने का भय दिखाकर उनसे 43 लाख रुपए लूट लिए गए. मामला प्रकाश में आते ही दोनों ही अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. तब से दोनों ही अधिकारी फरार चल रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनपर बड़ा से बड़ा इनाम घोषित कर रही है.

आगरा में बर्बादी की कगार पर खड़े आलू किसान, भाव नहीं मिलने से बढ़ रही चिंता

जानकारी के मुताबिक अगर दोनों फरार अधिकारी को पुलिस जल्द नहीं ढूंढ पाती है तो दोनों ही आरोपी के घर की कुर्की जब्ती होगी. पुलिस ने इस मामलें में नोटिस भी चस्पा दिया है. पुलिस ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि दोनों अधिकारियों ने प्रयागराज में हैं. लेकिन, फिर वहां से भी दोनों के फरार होने की सूचना आई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें