आगरा के ताजगंज में बेरिगेटिंग पर VIP कल्चर का विरोध, कांग्रेस का प्रदर्शन
- आगरा के पुरानी मंडी चौराहा पर मौजूद बैरियर पर सिर्फ पास वाले वाहनों को आगे जाने की अनुमति वाले नियम के खिलाफ जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस पूरे मामले को लेकर शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में डीएम प्रभु एन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है.

आगरा. ताजमहल से करीब 500 मीटर की दूरी पर मौजूद पुरानी मंडी चौराहा पर स्थित बैरियर पर वाहनों को रोके जाने के प्रशासन के फैसला को विरोध अब बढ़ता जा रहा है. लोगों के समर्थन में राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी सामने आई है. इस पूरे मामले को लेकर शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में डीएम प्रभु एन सिंह को ज्ञापन तक सौंप दिया गया है.
ऐसे में कांग्रेस ने डीएम से एक नए और पुराने निर्माण को सही करने के काम की मांग की है, जिसके चलते लोगों की परेशानी का हल निकाला जा सकें. कांग्रेस ने ताजगंज के नागरिकों की बैठक बुलाकर परेशान को हाल करने के लिए सुझाव लेने और आदेश को जनहित में वापस लेने की मांग की है. इस पूरे मामले में अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, अनिल शर्मा, इब्राहिम जैदी, मुकेश राठौर, मुन्नालाल वर्मा, रामप्रकाश बघेल, आइडी श्रीवास्तव, चक्खन लाल गोला, एसपी गोस्वामी, संतोष कुमार, राजेंद्र सोनकर आदि शामिल रहे हैं.
यमुना नदी में मिला महिला का शव, लाश सड़ने के चलते नहीं हो पाई शिनाख्त
चौकी के सामने बनाई अवैध पार्किंग
आगरा उस वक्त भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना था जब चौकी और थाने के सामने कब्जा करके अवैध पार्किंग का निर्माण किया गया. हाईवे पर सिकंदरा गुरु का ताल से रामबाग चौराहे पर एक दर्जन से अधिक अवैध पार्किंग बनाई हुई है. सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग भगवान टाकीज फ्लाई ओर के नीचे है.