UP में जहरीली शराब से अबतक 18 लोगों की मौत, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
- आगरा के बांगुरी में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है. घर के लोगों का आरोप है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

आगरा. बुधवार को आगरा के बांगुरी में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर के लोगों का आरोप है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. ग्रामीणों का आरोप है कि शमसाबाद क्षेत्र और बांगुर में शराब ठेके बंद हैं. पीने वालों को फिर भी शराब मिल रही है. मृत युवक का नाम योगेश बताया जा रहा है. योगेश की उम्र 30 वर्ष थी. योगेश ने बांगुरी गांव में अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी थी.
परिजनों ने बताया कि योगेश को शराब पीने के बाद पेट में दर्द शुरू हो गया और फिर उल्टियां होने लगीं. परिजनों ने योगेश को इलाज के लिए आगरा लेकर आए. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. फिर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. देहात पूर्वी के एसपी अशोक वैंकट ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने जहरीली शराब से युवक की मौत का आरोप लगाया है. उन्होंने ने बताया कि योगेश ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी. लेकिन दोस्त ठीक हैं. उन्होंने ने बताया कि योगेश के दोस्त अभी तक गायब हैं. पुलिस उसे तलाश रही है. दोस्तों की पकड़ में आने के बाद हीं यह पता चल सकेगा कि उन्होंने शराब कहां से खरीदी थी.
डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़े, दवाओं की बढ़ती मांग से 5 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी कीमतें
पहले भी गई है जहरीली शराब से जान
ठेके बंद हैं फिर भी पीने वालों को शराब मिल रही है. इससे पहले भी जहरीली शराब से ताजगंज के देवरी गांव में चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं डौकी के कौलरा कला गांव में तीन और बरकुला में एक ग्रामीण की मौत हुई थी. इसी तरह शमसाबाद में अब तक आठ और इरातदनगर में दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. अभी तक जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है.
अन्य खबरें
डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़े, दवाओं की बढ़ती मांग से 5 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी कीमतें
सर्राफा बाजार 2 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में चांदी महंगी- सोना सस्ता