आगरा ठेकेदार बेटा अपहरण हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 लोगों की गिरफ्तारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Jun 2021, 6:33 PM IST
  • आगरा सरकारी ठेकेदार बेटे के अपहरण और उसके बाद हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने ठेकेदार के बेटे के अपहरण और उसकी हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
आगरा ठेकेदार बेटा अपहरण हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 लोगों की गिरफ्तारी

आगरा. आगरा पुलिस ने एक ठेकेदार के बेटे के अपहरण और उसकी हत्या का खुलासा कर दिया है. जिसको लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिन्होंने बताया कि उन्होंने पीड़ित सचिन चौहान का अपहरण किया था. साथ ही दो करोड़ रुपए फिरौति भी मांगी थी. अपहरण हुए पीड़ित के पिता एक सरकारी ठेकेदार है. 

एसएसपी ने इस मामले के बारे में बताया कि सरकारी ठेकेदार सुरेश चौहान के एकलौते बेटे सचिन चौहान को 21 जून को अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद ठेकेदार ने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट न्यू आगरा पुलिस स्टेशन पर लिखवाई थी. जिसके बाद से लापता हुए बेटे की तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया था. 

आगरा: होटल के कमरे में मिला युवक का शव, टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की आशंका

एसएसपी ने आगे बताया कि इसी बीच उन्हें सचिन का अपहरण करने वाले में से एक कि सूचना मिली. जिसे पुलिस ने घात लगाकर पकड़ लिया. जिसके बाद पकड़े गए आरोपी हैप्पी सिंह ने पूरे मामले के बारे में बताया. साथ ही उसने अपने साथी सुमित असवानी, मनोज बंसल, रिंकू और हर्ष चौहान के बारे में बताया. हर्ष चौहान सुरेश चौहान का बिजनेस पार्टनर भी था.

आगरा: व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, PPE किट में जलाया शव, पांच अरेस्ट

आरोपियों ने साथ ही यह भी बताया कि जब उन्हें फिरौती की पूरी रकम नहीं मिली तो उन्होंने सचिन चौहान की हत्या कर दी. सचिन की हत्या करने के बाद अपहरन करने वालों ने उसके शव को आगरा के बल्केश्वर घाट के श्मशान घाट ले गए. वहां शव को लेजाकर उन्होंने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.

इतना ही नहीं यह भी पता चला है कि इस घटना को सुरेश चौहान के पार्टनर हर्ष चौहान के करने पर किया गया था. पुलिस को असवानी ने बताया कि सचिन चौहान ने उससे 40 लाख रुपए उधर लिए थे. जिसे वह वापस नहीं कर रहा था. इस कर्ज को लेकर भी सचिन चौहान के अपहरण और हत्या का कारण माना जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें