आगरा: दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में प्रखंड प्रमुख अरेस्ट
- आगरा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस प्रखंड प्रमुख के साथी की तलाश कर रही है.

आगरा (भाषा). आगरा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार किया. प्रखंड प्रमुख प्रमुख के खिलाफ पीड़िता ने तहरीर देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रखंड प्रमुख को अरेस्ट किया है.
इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़िता युवती ने तहरीर में बताया कि प्रखंड प्रमुख लाल सिंह ने उन्हें फोन करके आगरा बुलाया था. जिसके बाद वह युवती को एक होटल में ले गए. जहां पर प्रखंड प्रमुख के दोस्त यतेंद्र भी मौजूद थे. जिन्होंने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
UP laptop tablet Yojana: यूपी के 24.5 लाख छात्रों को नहीं मिल पा रहें लैपटॉप-टेबलेट, जानिए कारण
पुलिस ने आगे बताया कि युवती के साथ हुए दुष्कर्म की सुचना पीड़िता ने ही उन्हें दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रखंड प्रमुख लाल सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़िता ने भी आरोपी लाल सिंह और उसके साथी यतेंद्र के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था. पुलिस ने आगे बताया कि लाल सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके साथी यतेंद्र की भी पुलिस तलाश कर रही है.
अन्य खबरें
आगरा में बिजली चोरी के विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, 6 लोग हुए घायल
Agra Election Voting Date: आगरा में वोट कब, मतदान की तारीख
आगरा: शू कारोबारियों पर आयकर की छापेमारी चौथे दिन भी जारी, निवेश से जुड़े मिले कागजात
आगरा में बढ़ा Corona का खतरा, केंद्रीय मंत्री, मेयर, सांसद समेत 132 लोग संक्रमित