VIDEO: भगवान भरोसे जनता की सुरक्षा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस दिन में भर रही खर्राटे
- उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मी का ड्यूटी के दौरान जीप के अंदर बैठे-बैठे सोने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे आगरा का बताया जा रहा है.

आगरा. अपने कारनामों को लेकर आए दिन विवादों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और लापरवाही का चेहरा सामने आया है. मामला यूपी के जिले आगरा का है, जहां जनता की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है. यूपी पुलिस की ये कहानी बयां कर रहा है एक वीडियो जिसमें गश्त करने के बजाए पुलिसकर्मी गाड़ी में सोते हुए देखे जा सकते हैं. यह वीडियो तब वायरल हो रहा है जब कुछ दिन पहले युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल हुआ था.
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. यह वीडियो आगरा का बताया जा रहा है. गश्त करने और कड़ी सुरक्षा का दावा करने वाली खाकी की हकीकत कुछ और ही नजर आई. इस वीडियो के तहत जब पुलिस की रियलिटी चेक की गई तो पूरी पोल खुल गई.
आगरा: यूपी पुलिस दिन में भर रही खर्राटे, भगवान भरोसे जनता की सुरक्षा@Live_Hindustan pic.twitter.com/J1jmgR7X9r
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) November 14, 2021
ताजमहल परिसर में पर्यटक का हंगामा, ASI कर्मियों से बदसलूकी, ऑफिस में तोड़फोड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि डायल 100 की गाड़ी आगरा के चौराहे के निकट गश्त के लिए खड़ी है. इस गाड़ी में एक पुलिसकर्मी दिन में ही खर्राटे लेते हुए नजर आ रहा है. यूपी डायल 100 का यहा पुलिसकर्मी सोता रहा और ये वीडियो शूट हो गया. इसके बाद भी पुलिसकर्मी जागा नहीं. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. ऐसा तब देखने को मिल रहा है जब डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों को आठ घंटे की डयूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया. मामला आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा का है. यहां एक युवती की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. बताया जा रहा था कि युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ एक साल पहले लव मैरिज की थी. इसके बाद दो समुदायों में विवाद हो गया. इलाके में पथराव और फायरिंग भी हुई थी. जिसके बाद जिले का माहौल गर्माया हुआ है.
अन्य खबरें
आगरा: अंतरधार्मिक विवाह करने वाली महिला की मौत, दो समुदायों के बीच झड़प
आगरा: युवती की मौत के बाद बवाल, दो समुदायों में पथराव और फायरिंग, पुलिस मौके पर तैनात
आगरा में मरे हुए मिले आठ मोर, गंभीर हालत में आठ मोर अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी टीम