परिवार की आर्थिक तंगी के चलते UP महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बेच रही है सब्जी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 4:17 PM IST
  • उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूजा राजपूत परिवार के आर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेच रही है. महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा दिन में मैदान में प्रैक्टिस में घंटो पसीना बहाती है. उसके बाद शाम को परिवार के रोजमर्रा के खर्चे के लिए सब्जी बेचने निकल पड़ती है.
UP महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी परिवार के आर्थिक तंगी के चलते बेच रही सब्जी(Photo Credit Social Media)

आगरा. उत्तर प्रदेश महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की तरफ से कई मैच खेल चुकी क्रिकेटर पूजा राजपूत इन दिनों सब्जी बेचने के लिए मजबूर है. पूजा सुबह से शाम तक मैदान में घंटो प्रैक्टिस में पसीना बहाती है. उसके बाद जब वह थक हारकर घर पहुंचने के बाद घर के बाहर सब्जी बेचती है. वहीं सब्जी बेचकर परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने में मदद करती है. क्रिकेट उनका जूनून है तो परिवार के रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए सब्जी बेचना उनकी जरुरत है.

परिवार के रोजमर्रा के खर्चों को देखते हुए यूपी महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुकी पूजा इन दिनों प्रैक्टिस के बाद घर से सब्जी बेचने के लिए निकल जाती है. यूपी महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेल बेहतर प्रदर्शन दिखा चुकी पूजा कठिन संघर्षों का सामना कर रही है. वहीं पूजा का सपना देश के लिए खेलना है. जिसके लिए वह रोजाना प्रैक्टिस करती है. साथ ही परिवार की मदद भी करती है.

ताजनगरी में न्यू ईयर पार्टियों पर Omicron का ग्रहण ! प्रशासन लगा सकता है प्रतिबंध

पूजा बताती है कि उनके दो भाई है. दोनों शादीशुदा है. जिसके चलते वह परिवार का खर्चा चलाने के लिए शाम ढलते ही सब्जी बेचने निकल जाती है. इसके अलावा उनके पिता की चार साल पहले खराब हुई तबियत अभी तक ठीक नहीं हुई. जिसके चलते वह कोई काम नहीं कर पाते है. पूजा के साथ ही उनकी मां भी सब्जी की दुकान संभालती है. पूजा की मां का कहना है वह उनकी बेटी नहीं बल्कि बेटा है. पूजा के बारे में बता दें कि वह 2019 में अंडर-16 यूपी महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुकी है. साथ ही 2021 में अंडर-19 यूपी बोर्ड ट्रॉफी की सदस्य भी रह चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें