आगराः रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत, थाने में हंगामा
- आगरा के जगतपुर के नरउर गांव के सामने रविवार को देर शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया.

आगरा. आगरा में रविवार को देर शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई है. बस के रूकने पर ड्राइवर, कंडक्टर और बस में बैठीं सवारियां भाग गईं. जिसके बाद गुस्साए लोगों पे रोहनिया थाने के सामने जमकर हंगामा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा आगरा के जगतपुर में हुआ है. रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव के पास रविवार को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे सब्जी विक्रेता की मौत हो गई है.
आगरा: खनन माफिया से जुड़े होने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, रिश्वत की करी थी मांग
बस को रोकने के बाद बस का चालक, कंडक्टर और सवारियों बस से उतरकर मौके से भाग गए. इस हादसे में हुई मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं और उन्होंने जाम लगाकर हंगामा किया. गुस्साए लोग रोहनिया थाने पहुंचे और थाने के सामने जमकर हंगामा किया.
अन्य खबरें
आगरा: महिला और उसके प्रेमी का मुंह काला कर निकाला जुलूस, प्रधान समेत 3 गिरफ्तार
आगरा: महिला की हत्या कर शव को जलाया, यमुना एक्सप्रेस वे के पास मिला जला हुआ शव
शराब तस्कर की तलाश में आगरा आई पटना पुलिस, कई स्थानों पर दी दबिश
आगरा: खनन माफिया से जुड़े होने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, रिश्वत की करी थी मांग