इतने घंटे से कम में आगरा एक्सप्रेसवे क्रॉस किया तो कटेगा ऑटोमेटिक चालान

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 1:28 PM IST
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर 99-124 मिनट में वाहनों को अब अपना सफर पूरा करना होगा. इससे पहले सफर पूरा होने पर वाहन ड्राइवर को भारी जुर्माना देना पड़ेगा. यमुना एक्सप्रेस वे पर टाइम मॉनिटरिंग के लिए टाइम बूथ लगाया जा रहा है. 
यमुना एक्सप्रेस वे (फाइल फोटो)

राजेश दुबे

आगरा. यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब वाहनों की टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी. एक्सप्रेस-वे पर 99-124 मिनट में वाहनों को अपना सफर पूरा करना होगा. तय वक्त से पहले सफर पूरा करने पर जुर्माना लगेगा. टाइम मॉनिटरिंग के लिए एक्सप्रेस-वे के जेवर और आगरा के खंदौली टोल पर ‘टाइम बूथ’ लगाए जाएंगे.

आए दिन यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे होते हैं. हादसों को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने ‘टाइम बूथ’ के रूप में नई व्यवस्था शुरू करेगा. अथॉरिटी के मुताबिक, गति सीमा का उल्लंघन करने वाहनों पर ऑनलाइन चालान कटेंगे. अथॉरिटी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर टाइम बूथ लगाने का काम हो रहा है. इसके तहत 10 कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं. साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए अथॉरिटी कई जगह बूम बैरियर भी लगवा रही है.

मोदी कैबिनेट: UP से 7 नए मंत्री, अनुप्रिया, बघेल, भानु, कौशल, वर्मा, अजय, पंकज

एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने वाहनों के लिए समय तय कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब कार सवार को 99 मिनट में अपना सफर पूरा करना होगा. वहीं, भारी वाहनों को 124 मिनट में अपना सफर पूरा करना होगा. तय समय से पहले सफर पूरा करने पर वाहनों पर जुर्माना लगेगा. टाइम बूथ से पता चल जाएगा कि वाहन कितने बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर एंट्री की और कितने बजे उसने अपना सफर पूरा कर लिया.

टाइम बूथ लगने के बाद वाहन चालकों पर निगरानी की जाएगी कि वह तय वक्त में अपना सफर पूरा करते हैं या नहीं. कम वक्त में सफर पूरा करने पर वाहनों पर जुर्माना लगेगा. एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों के माध्यम से वाहनों की रफ्तार की जांच की जा रही है.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 50 से अधिक लोग घायल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें