योगी-मोदी को गाली-गलौच करने वाला वीडियो वायरल, 5 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
- यूपी के एटा के जलेसर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह योगी-मोदी का नाम लेकर गली-गलौच कर रहे हैं. इस मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज वीडियो में दिख रहे सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा. यूपी के एटा के जलेसर विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने 5 नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वीडियो में दिख रहे लोगों के हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा भी है. और ये लोग डिंपल भाभी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.
यह मामला जलेसर विधानसभा क्षेत्र के सकरौली इलाके का है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में हुए समाजवादी पार्टी के किसी कार्यक्रम में जा रहे कार्यकर्ताओं का है. इस वीडियो में कुछ लड़के मोदी-योगी का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सकरौली थाना इलाके के नगला गांव के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता अभिषेक प्रताप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों काजीपुर बदनपुर गांव के रहने वाले हर्षित यादव, राहुल यादव, लवकुश यादव, जितेंद्र और दुष्यंत सपा के एक कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर रहे थे.
मथुरा के रेलवे गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख, 9 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू
इधर थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई और वायरल वीडियो के आधार पर सभी आरोपीयों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी ली है. जलेसर थाना के सीओ इरफान नासिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
मथुरा के रेलवे गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख, 9 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू
यूपी के इस जिले में लागू की गई धारा 144, 12 मार्च तक प्रभावी
आगराः पहले फार्म हाउस फिर होटल में किया गैंगरेप, चलती कार से पीड़िता को फेंका
आगरा कोविड हॉस्पिटल में संक्रमित महिला ने दिया बेटा-बेटी को जन्म