ताज महल की खूबसूरती के साथ होगा रंग बदलने वाली प्लेट का दीदार, दर्शकों के लिए खुला म्यूजियम
- ताज महल के म्यूजियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. म्यूजियम में सैंकड़ों साल पहले ताज महल बनाने में इस्तेमाल किए गए 16 तरह के पत्थर के अलावा काओलाइट (Kaolinite) से बनी वो थाली भी सुरक्षित रखी हुई है, जिस पर जहरीला खाना परोसने पर उसका रंग बदल जाता था.

आगरा. दुनिया के सात अजूबों में शामिल प्यार का प्रतीक माने जाने वाले ताज महल से जुड़ी एक बहुत ही अच्छी खबर है. ताज महल के म्यूजियम (संग्रहालय) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यानी अब पर्यटक ताज महल के म्यूजियम का भी दर्शन कर सकते हैं. ताज महल के म्यूजियम को देखने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं चुकाना होगा. आप मुफ्त में ताज महल से जुड़ी चीजों का आनंद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उठा सकते हैं.
ताज महल संग्रहालय प्रभारी व सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् आरके सिंह के अनुसार ताज महल के म्यूजियम में देखने के लिए बहुत-सी प्राचीन वस्तुएं उपलब्ध हैं. म्यूजियम में 16 तरह के वो पत्थर भी रखे हैं, जिनका इस्तेमाल सैंकड़ों साल पहले ताज महल बनाने में किया गया था. इसके साथ ही इस म्यूजियम काओलाइट (Kaolinite) से बनी वो थाली भी सुरक्षित रखी है, जिस पर कोई जहरीला खाना परोसा जाता तो उसका रंग बदल जाता था. ऐसा कहा जाता है कि बादशाह को खाना देने से पहले उसे काओलाइट से बनी इसी थाली में जांच किया जाता था.
सपा सरकार बनी तो किसान आंदोलन शहीदों के परिवार को 25 लाख देगा यूपी: अखिलेश
म्यूजियम प्रभारी आरके सिंह के अनुसार इस म्यूजियम में बादशाह द्वारा इस्तेमाल की गई प्लेट के साथ ताज महल का सैकड़ों बरस पहले का नक्शा भी उपलब्ध है. पर्यटक को ताज महल से जुड़ी बहुत सारी चीजों को देखने को मिल सकता है. म्यूजियम के खुल जाने से पर्यटकों को ताज महल से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी मिलेगी. अभी बहुत से लोग मानते हैं कि ताज महल में मुमताज की कब्र दफनाई गई थी, हालांकि यह सच नहीं है. मुमताज की कब्र मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दफन की गई थी. बाद में यहां लाई गई.
अन्य खबरें
ताज महल में नमाज अदा करने को लेकर विवाद, ASI की मीटिंग में होगा फैसला
शाहजहां के ताज से पहले नूरजहां ने बनवाया था बेबी ताज महल, जानिए इतिहास
आगरा पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, शाम को कर सकती हैं ताज महल के दीदार