पति के कातिल निकले पत्नी और उसका प्रेमी, अवैध संबध से बनाने से रोका था
- आगरा के बसोनी थाना क्षेत्र में तीन जनवरी को हुए हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

आगरा. आगरा में 3 जनवरी को हुए हत्या का खुलासा गुरुवार को यूपी पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पीटीआई की हत्या की थी. साथ ही उसकी हत्या करने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने पति के शव को पास के ही खेत में फेक दिया था. जिसके बाद मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वहन पुलिस ने अपने जांच में पति के कातिल के रूप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह वारदात 3 जनवरी को बसोनी थाना क्षेत्र में हुआ था. इस हत्याकांड में परिजनों ने आरोपित महिला के अवैध संबंध होने की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करके जांच शुरू किया था. जिसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उनका इस हत्या में कोई हाथ नहीं है, बल्कि एक नया पहलु खुलकर समाने आया की महिला का संबंध घर के ही एक सदस्य से है.
#AgraPolice |•
— AGRA POLICE (@agrapolice) January 7, 2021
थाना क्षेत्र बासौनी में घटित हत्या की घटना का मात्र 72 घंटे में सफल अनावरण करते हुए पत्नी सहित 03 अभियुक्तों को #थाना_बासौनी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या।@Uppolice @IpsBablooKumar #SPEastAgra pic.twitter.com/odR3sFFI4H
नींबू तोड़ने गई 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, मौके पर पहुंचे स्वजन ने किया बचाव
जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछा तो पता चल की आरोपी में मृतक को साथ में शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद किया. इस हत्याकांड के बारे में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस केस को निष्पक्ष तरिके से जांच पड़ताल किया है. जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और इनाम भी दिया जाएगा.
BJP सांसद की फर्जी फेसबुक ID बनाकर कांग्रेस नेता से उधार मांगी मोटी रकम
अन्य खबरें
आगरा: सरकारी मदद की आस में पाई-पाई के लिए मोहताज हुई एसिड अटैक पीड़िता
आगरा नगर निगम ने पांच पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ की कार्रवाई, रिकवरी नोटिस जारी
लीकेज के कारण आगरा में पानी के लिए तरसे लोग, शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
आगरा: पिता की आत्महत्या के बाद बेटे ने भी फांसी लगाकर दी जान, घर में पसरा मातम