पति के कातिल निकले पत्नी और उसका प्रेमी, अवैध संबध से बनाने से रोका था

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 9:52 PM IST
  • आगरा के बसोनी थाना क्षेत्र में तीन जनवरी को हुए हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
अवैध सबंध से नाराज था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन अरेस्ट

आगरा. आगरा में 3 जनवरी को हुए हत्या का खुलासा गुरुवार को यूपी पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पीटीआई की हत्या की थी. साथ ही उसकी हत्या करने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने पति के शव को पास के ही खेत में फेक दिया था. जिसके बाद मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वहन पुलिस ने अपने जांच में पति के कातिल के रूप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह वारदात 3 जनवरी को बसोनी थाना क्षेत्र में हुआ था. इस हत्याकांड में परिजनों ने आरोपित महिला के अवैध संबंध होने की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करके जांच शुरू किया था. जिसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उनका इस हत्या में कोई हाथ नहीं है, बल्कि एक नया पहलु खुलकर समाने आया की महिला का संबंध घर के ही एक सदस्य से है.

नींबू तोड़ने गई 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, मौके पर पहुंचे स्वजन ने किया बचाव

जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछा तो पता चल की आरोपी में मृतक को साथ में शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद किया. इस हत्याकांड के बारे में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस केस को निष्पक्ष तरिके से जांच पड़ताल किया है. जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और इनाम भी दिया जाएगा.

BJP सांसद की फर्जी फेसबुक ID बनाकर कांग्रेस नेता से उधार मांगी मोटी रकम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें