आगरा के बुलंशहर में डेंगू से महिला सिपाही की मौत, चपेट में आए 25 पुलिसकर्मी

Deepakshi Sharma, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 1:55 PM IST
  • डेंगू की चपेट में आगरा के कई पुलिसकर्मी धीरे-धीरे करके आते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार के दिन यमुनापर मौजूद गोयल सिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए प्रेमलता पहुंची थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस बीमारी की चपेट में आकर 25 पुलिसकर्मी भी बीमार हो चुके हैं.
डेंगू के चलते आगरा में महिला सिपाही की हुई मौत

आगरा. इस वक्त कोरोना के बाद अब लोग सबसे ज्यादा डेंगू से परेशान हो रहे हैं. आगरा में डेंगू जानलेवा होता जा रहा है. गुरुवार के दिन जहां एत्मादुद्दौला थान में तैनात सिपाही सोनू कुमार की मौत डेंगू के चलते हो गई थी. वहीं, अब शुक्रवार को यमुनापर मौजूद गोयल सिटी हॉस्पिटल में इलाज कारने के लिए पहुंची प्रेमलता की मौत हो गई. वो एक महिला सिपाही थी. जोकि बुलंदशहर में खुर्जा जंक्शन में तैनात थीं. प्रेमलता का मथुरा में ससुराल और हाथरस में उनका मायक है. . वहीं, प्रेमलता गांव सूरजपुर लखन की रहने वाली थी. इलाज के वक्त गुरुवार की सबह गोयल सिटी हॉस्पिटल में उनके पति अजय कुमार ने उन्हें भर्ती कराया था.

प्रेमलता के पति अजय कुमार खुद एक सिपाही हैं. उनकी तैनाती बुलंदशहर में पीआरवी 2121 पर है. उन्होंने बताया कि उनके दो मासूम बच्चे हैं. आगरा लाने से पहले प्रेमलता का इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा था. उन्हें डेंगू हुआ था. वहीं, मथुरा के रोशन विहार, लक्ष्मी नगर में उनकी सुसराल है. आगरा पुलिस के अधिकारियों को प्रेमलता की मौत की जानकारी नहीं थी. उनके भर्ती होने की जानकारी भी आगरा पुलिस के अधिकारियों को नहीं मिली थी. उनकी मौते के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई थी.

दशहरा, दीपावली, भाई दूज जैसे त्योहारों पर मिलावट की मिठाई की पहचान कैसे करें

डेंगू की चपेट में 25 पुलिसकर्मी

आगरा में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हुई है. आगरा के मलपुरा इलाके में बुखार के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. आगरा में डेंगू का प्रकोप खाफी पर काफी ज्यादा पड़ता जा रहा है. करीब 25 पुलिसकर्मी इसके चलते बीमार हो गए हैं, जिनका इस वक्त निजी अस्पताल और घर में इलाज चल रहा है. एसएससी मुनिराज जी ने इस बात की जानकारी दी कि डेंगू से करीब 25 पुलिसकर्मी बीमार हो चुके हैं. इनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो कुछ की स्थिति इस वक्त सामान्य चल रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें