महिला पर ब्लेड से वार, सुसराल पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
- आगरा के एत्मादुद्दौला में एक महिला पर धारदार हथियार से हमले की घटना सामने आयी है. महिला के पिता ने ससुराल के लोगों पर महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.

आगरा: गुलाब नगर में गर्भवती विवाहिता के गला बलेड से काट दिया है. महिला के मायका पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने धारदार हथियार से प्रहार की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है. परन्तु मायका पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. और पुलिस के कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस मामले में पुलिस ने विवाहिता से भी बात की है.
एत्मादुद्दौला के गुलाब नगर निवासी पूजा की शादी वहीं के निवासी लोकेश उपाध्याय से हुई थी. शादी के महिला के ससुराल वाले महिला के मायके वाले से 4 लाख रुपये मांग रहे थे. इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई है. रविवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मायके वालो को ससुराल की चीख-पुकार की आवाज सूनी. मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा. महिला के पति ने अपने ससुर को देखकर अपना सिर दीवार में मारकर खुद को घायल कर लिया. मायके के लोगों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल करने पर नाराज महिला ने उठाया ये कदम
महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए प्रताडित व तेज धारदार हथियार के प्रहार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है. पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा (498ए, 323, 504, 506, 324) में मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों ने पुलिस के रवैये पर उठाते हुए कहा है कि पुलिस एक बार घायल पीड़िता से बात कर सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा नही किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपित खुले घूम रहे हैं.
आगरा में पटाखे जलाने पर दो गुटों में बवाल, पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
आगरा: जीजा बोलने को कहा तो कर दी हत्या, एक मजाक ने ले ली जान
अन्य खबरें
आगरा: जीजा बोलने को कहा तो कर दी हत्या, एक मजाक ने ले ली जान
बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल करने पर नाराज महिला ने उठाया ये कदम
पिछले बार के मुकाबले इस वर्ष हवा में कम घुला आतिशबाजी का जहर
आगरा: पति ने किया गर्भवती पत्नी पर शक, ब्लेड से काट डाला गला