यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसेगा नया आगरा शहर, क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 3:14 PM IST
  • यमुना प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे नया आगरा शहर बसाने की तैयारी कर रहा है. इस शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा. यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसने वाला नया शहर पर्यटन एवं उद्योग के केंद्र के रूप में स्थापित होगा.
यमुना प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे नया आगरा शहर बसाने की तैयारी कर रहा है.

आगरा. यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे नया आगरा शहर बसाया जाएगा. इसकी तैयारी यमुना प्राधिकरण ने शुरू कर दी है. सीईओ यमुना प्राधिकरण डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे आगरा क्षेत्र में एक नया शहर बसाया जाएगा. पहले इसका मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. अभी राया में बसने वाने नये शहर की डीपीआर बनाने के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही कंपनी का चयन हो जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष में यमुना प्राधिकरण इस योजना को मूर्त रूप दे देगा.

यमुना प्राधिकरण आगरा जिले की सीमा में नया आगरा शहर बसाने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसने वाला नया शहर पर्यटन एवं उद्योग के केंद्र के रूप में स्थापित होगा. रोड कनेक्विटी के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी. इसके चलते यमुना प्राधिकरण को नया शहर बसाने में आसानी होगी.

40 रुपए के लालच में गाड़ी से उतरा और फिर लाखों रुपए से भरा बैग खोया, जानें मामला

मिली जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण सबसे पहले मास्टर प्लान तैयार करेगा. इसके बाद इस मास्टर प्लान को प्रदेश सरकार के समाने पेश करेगा. प्रदेश सरकार की मुहर लगने के बाद प्राधिकरण काम शुरू कर देगा. नए शहर का मास्टर प्लान अगले वित्त वर्ष में बनाने का लक्ष्य प्राधिकरण ने रखा है.

आगरा के संरक्षण गृह में बंद किशोर को हुईं खून की उल्टियां, इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण बनने वाले इस शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाएगा. प्राधिकरण की इसकी तैयारी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के पास क्रिकेट स्टेडियम बनने से अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने में आसानी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें