आगरा में साइकिल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी की 15 साइकिलें बरामद
- कमला नगर इलाके से पुलिस ने महंगी साइकिलें चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 15 साइकिलें बरामद की गई हैं. फिलहाल आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

आगरा: कमला नगर इलाके से पुलिस ने महंगी साइकिलें चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 15 साइकिलें बरामद की गई हैं. पुलिस को आरोपी की कई दिन से तलाश थी, इसके लिए उसने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली. फिलहाल आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दरअसल कमला नगर थाने में एक दिन एक बच्चा रोता हुआ पुलिस के पास आया और कहा कि उसके पापा ने उसे बर्थ-डे पर एक साइकिल गिफ्ट की थी, जो चोरी हो गई है. बच्चे ने पुलिस से कहा कि अब पापा उसे दूसरी साइकिल नहीं दिलाएंगे. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को साइकिल खोजकर वापस दिलाने का आश्वासन दिया.
आगरा में ठगी की कई वारदातें, चाचा बनकर फोन करने वाले ने उड़ाए 78 हजार
पुलिस ने आरोपी साइकिल चोर को पकड़ने के लिए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. एक फुटेज में पुलिस ने देखा कि एक युवक गंदे कपड़ों में गियर वाली साइकिल चलाता नज़र आ रहा है. इसके बाद पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 15 साइकिलें भी बरामद कर ली गईं.
फरियाद लेकर पहुंची तो पुलिस वालों ने की गंदी बातें, पीड़ित महिलाओं ने उठाए ये कदम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पहले कॉलोनी में घूमकर ये पता लगाता था कि किसके पास अच्छी और महंगी साइकिलें हैं. इसके बाद मौका पाकर वो चोरी की घटना को अंजाम देता था.
अन्य खबरें
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
आगरा: केंद्रीय हिंदी संस्थान बनेगा डीम्ड यूनीवर्सिटी, केंद्र को जाएगा प्रस्ताव
आगरा में पुलिस चौंकी फूंकने के दौरान ऑटो से भागे थे सीओ, हुआ तबादला