आगरा: बैंक से पैसे निकालने गया युवक रास्ते में मिला बेहोश, जांच में लगी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 1:15 PM IST
  • आगरा में हाल ही में बैंक से पैसे निकालने गया युवक रास्ते में बेहोश पड़ा मिला. घटना आगरा के कस्बा बाह की है, जहां पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस ने बेहोश युवक को सीएसई बाह में भर्ती कराया है, साथ ही मामले की पड़ताल भी की जा रही है.
बैंक से पैसे निकालने गया युवक रास्ते में बेहोश पड़ा मिला

आगरा. आगरा में हाल ही में बैंक से पैसे निकालने गया युवक रास्ते में बेहोश पड़ा मिला. घटना आगरा के कस्बा बाह की है, जहां पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस ने बेहोश युवक को सीएसई बाह में भर्ती कराया है, साथ ही मामले की पड़ताल भी की जा रही है. बेहोश पाए गए युवक का नाम मनोज है, जो कि आगरा के बाह के मोहल्ला सदर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह बीते गुरुवार को दोपहर में केनरा बैंक से पैसे निकालने के लिए गया था.

बैंक से मनोज ने दो बार 20-20 हजार रुपये निकाले. बैंक से पैसे निकालने के बाद मनोज घर वापस नहीं लौटा. वहीं, दोपहर करीब दो बजे के आसपास मनोज कस्बे के बीच बनी चौबे जी की धर्मशाला में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. मनोज के बेहोश होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिवार वालों और पुलिस को दी गई, जिससे सूचना पर पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंचे. मनोज धर्मशाला में बिल्कुल ही अचेत अवस्था में पड़ा था.

पुलिस और परिवार द्वारा मनोज को बेहोशी की हालत में ही सीएचसी बाह में भर्ती कराया. जांच के दौरान युवक की जेब से 10-10 हजार रुपये की निकासी की दो पर्ची भी निकलीं, लेकिन उसके पास से पैसे गायब थे. ऐसे में मामले को लेकर पुलिस भी जांच-पड़ताल कर रही है. प्रभारी निरीक्षक बाह विनोद कुमार का कहना है युवक के खाते से रुपये निकाले गये है. वह रुपये गायब होने की बात कह रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें