आगरा: ना मास्क है, ना कोविड 19 का डर, बेपरवाह लोग बन सकते हैं कोरोना कैरियर

Smart News Team, Last updated: 11/06/2020 01:17 PM IST

  • कोरोना अनलॉक 1 में ढील मिलने के बाद आगरा में लोग बिना अपनी जान की चिंता किए सड़कों पर नजर आ रहे हैं। सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद न तो मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
आगरा में अनलॉक 1 के बाद लोग घरों से बाहर तो निकल रहे हैं लेकिन बचाव के कोई भी तरीके आजमाते नहीं नजर आ रहे। ना लोग सही से मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे। 
1/8 आगरा में अनलॉक 1 के बाद लोग घरों से बाहर तो निकल रहे हैं लेकिन बचाव के कोई भी तरीके आजमाते नहीं नजर आ रहे। ना लोग सही से मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे। 
आगरा अनलॉक 1 में बाजार खुलने के बाद दुकानदार कुछ इस तरह मास्क को सिर्फ गले में लटकाए नजर आ रहे हैं। 
2/8 आगरा अनलॉक 1 में बाजार खुलने के बाद दुकानदार कुछ इस तरह मास्क को सिर्फ गले में लटकाए नजर आ रहे हैं। 
आगरा अनलॉक 1 में ये दूसरे दुकानदार की फोटो देखिए जिन्होंने गले में तो मास्क पहना है लेकिन उसे चेहरे पर नहीं लगा रहे। 
3/8 आगरा अनलॉक 1 में ये दूसरे दुकानदार की फोटो देखिए जिन्होंने गले में तो मास्क पहना है लेकिन उसे चेहरे पर नहीं लगा रहे। 
आगरा में अनलॉक 1 के बाद लोग बाजारों में आ जा रहे हैं लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आती। काफी लोग तो मास्क की जगह रूमाल लगा रहे हैं लेकिन वो भी ढंग से नहीं। 
4/8 आगरा में अनलॉक 1 के बाद लोग बाजारों में आ जा रहे हैं लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आती। काफी लोग तो मास्क की जगह रूमाल लगा रहे हैं लेकिन वो भी ढंग से नहीं। 
आगरा में अनलॉक 1 में ढील के बाद स्कूटर लेकर निकले इस युवक ने गले में गमछा तो डाला है लेकिन उससे चेहरा नहीं ढक रहा। 
5/8 आगरा में अनलॉक 1 में ढील के बाद स्कूटर लेकर निकले इस युवक ने गले में गमछा तो डाला है लेकिन उससे चेहरा नहीं ढक रहा। 
आगरा में अनलॉक 1 के बाद सड़कों पर बाइक लेकर निकले इन शख्स ने न तो मास्क लगाना जरूरी समझा और न ही हेलमेट पहनना। 
6/8 आगरा में अनलॉक 1 के बाद सड़कों पर बाइक लेकर निकले इन शख्स ने न तो मास्क लगाना जरूरी समझा और न ही हेलमेट पहनना। 
आगरा में अनलॉक 1 में बाजार में टहलने निकलीं ये महिला हेलमेट तो लगा रही हैं लेकिन मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। 
7/8 आगरा में अनलॉक 1 में बाजार में टहलने निकलीं ये महिला हेलमेट तो लगा रही हैं लेकिन मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। 
आगरा अनलॉक 1 में कामगार लोग प्रतिदिन काम पर तो जा रहे हैं लेकिन कोरोना से बचाव का ध्यान नहीं रख रहे हैं।
8/8 आगरा अनलॉक 1 में कामगार लोग प्रतिदिन काम पर तो जा रहे हैं लेकिन कोरोना से बचाव का ध्यान नहीं रख रहे हैं।