आगरा: चंबल नदी का रौद्र रूप, तेज बहाव से मरी सैकड़ों बड़ी मछलियां, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 26/08/2020 10:08 AM IST
- चंबल नदी में कोटा बैराज से 3 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद सैंकड़ों की संख्या में मछलियां मर गईं. चंबल नदी मॉनसून में अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिसके कारण बड़ी-बड़ी मछलियां मर गईं. नदी के तट से सटे गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दी.

1/4 चंबल नदी में तेज बहाव के बाद कई बड़ी-बड़ी मछलियां मरीं.
_1598414939593.jpeg)
2/4 चंबल नदी के किनारे कई बड़ी मछलियां मरी मिलीं.

3/4 चंबल नदी के कोटा बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद नदी के रौद्र रूप से कई मछलियों की जान गई.

4/4 चंबल नदी ने एक बार फिर दिखाया अपना रौद्र रूप, इस बार निशाना बनी बड़ी मछलियां.