फोटो: आगरा में खुल गए मंदिर, मॉल, होटल: बाजार, बैंक और अस्पताल में लोगों की भीड़
Smart News Team, Last updated: 08/06/2020 07:41 PM IST
- कोरोना लॉकडाउन के अनलॉक 1 तहत ताजनगरी आगरा में फाइव स्टार होटल, मॉल और मंदिर खुल गए हैं। ताजमहल दर्शन अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन बाजार में चहल-पहल तेज हो गई है।

1/9 आगरा में कोरोना लॉकडाउन के अनलॉक 1 के दूसरे फेज में होटल से लेकर मॉल तक सब खुल गए हैं।

2/9 आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में रिसेप्शन एरिया पर गेस्ट के खड़े होने की जगह मार्क कर दी गई है।

3/9 आगरा के हाइवे पर बने इस मॉल में खरीदारों का आना शुरू हो गया है।

4/9 आगरा के बेलनगंज मार्केट में बाजार पहुंचे लोगों की भीड़।

5/9 आगरा शहर में बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

6/9 फोटो आगरा के जेपी पैलेस होटल के रिसेप्शन एरिया की जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बना दिए हैं।

7/9 आगरा के एक मॉल के गेट पर शॉपिंग के लिए आई लड़की की थर्मल जांच करता सुरक्षा गार्ड।

8/9 ये है आगरा के मॉल के अंदर का हाल जहां ग्राहक आने लगे हैं।

9/9 आगरा जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़।