आगरा: कोरोना काल में सड़क किनारे 'चटोरापन' महंगा ना पड़ जाए, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 08/08/2020 07:35 PM IST

आगरा के बाजारों में एक बार फिर चाट-गोलगप्पों की दुकानों पर रौनक लगने लगी है. वहीं लोग भी अपने जायके को पूरा करने दुकानों पर जा रहे हैं जिससे डर है कि कहीं यह दुकानें कोरोना संक्रमण की कैरियर ना बन जाएं.
आगरा के बाजारों में चाट की दुकानों पर रौनक लगनी शुरू हुई.
1/7 आगरा के बाजारों में चाट की दुकानों पर रौनक लगनी शुरू हुई.
आगरा में लोगों का जायका उनके लिए मुसीबत बन सकता है.
2/7 आगरा में लोगों का जायका उनके लिए मुसीबत बन सकता है.
अनलॉक-3 में ताजनगरी को मिली ढील के बाद चाट की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ.
3/7 अनलॉक-3 में ताजनगरी को मिली ढील के बाद चाट की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ.
स्वास्थ्य विभाग को खतरा है कि कहीं यह दुकानें कोरोना कैरियर ना बन जाएं.
4/7 स्वास्थ्य विभाग को खतरा है कि कहीं यह दुकानें कोरोना कैरियर ना बन जाएं.
ताजनगरी में चाट की दुकान पर वृद्ध व्यक्ति चाट का जायका पूरा करते हुए.
5/7 ताजनगरी में चाट की दुकान पर वृद्ध व्यक्ति चाट का जायका पूरा करते हुए.
स्ट्रीट फूड का जायका लेते हुए लोगों को कोरोना जैसी महामारी का कोई डर नहीं है.
6/7 स्ट्रीट फूड का जायका लेते हुए लोगों को कोरोना जैसी महामारी का कोई डर नहीं है.
बाजारों में चटपटा खाने की दुकानें लोगों को बिना मास्क और नंगे हाथों से खाना परोस रही हैं.
7/7 बाजारों में चटपटा खाने की दुकानें लोगों को बिना मास्क और नंगे हाथों से खाना परोस रही हैं.