आगरा फोटो न्यूज: कचहरी खुलते ही जुटी भीड़, प्रवेश गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग

Smart News Team, Last updated: 02/07/2020 04:40 PM IST

आगरा दीवानी परिसर 20 मार्च के बाद गुरुवार को खोल दी गई। पहले ही दिन अदालत पहुंचने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं की भीड़ रही। अदालत परिसर को पूरी तरह सैनेटाइज करने के बाद सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। देखिए फोटो जर्नलिस्ट संजय शर्मा के कुछ फोटो।
आगरा में गुरुवार को 20 मार्च से बंद दीवानी परिसर को खोला गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के इंतजाम किए गए।
1/4 आगरा में गुरुवार को 20 मार्च से बंद दीवानी परिसर को खोला गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के इंतजाम किए गए।
जनपद न्यायालय खुलने के बाद आगरा दीवानी परिसर में स्क्रीनिंग के बाद ही वकील और वादकारियों को एंट्री दी गई। 
2/4 जनपद न्यायालय खुलने के बाद आगरा दीवानी परिसर में स्क्रीनिंग के बाद ही वकील और वादकारियों को एंट्री दी गई। 
दीवानी के अंदर आने के बाद बाहर हॉल के पास अधिवक्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करते लोग।
3/4 दीवानी के अंदर आने के बाद बाहर हॉल के पास अधिवक्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करते लोग।
दीवानी कचहरी में गेट नंबर 1 पर लगी लंबी लाइन में अधिवक्ता और बादकारी एक ही लाइन में खड़े रहे। अधिवक्ताओं ने इसका विरोध भी जताया।
4/4 दीवानी कचहरी में गेट नंबर 1 पर लगी लंबी लाइन में अधिवक्ता और बादकारी एक ही लाइन में खड़े रहे। अधिवक्ताओं ने इसका विरोध भी जताया।