कल से खुल जाएंगे आगरा के बाजार, तस्वीरों में देखें आज कैसा था नजारा
Smart News Team, Last updated: 02/06/2020 09:06 PM IST
- कोरोना संकट और लॉकडाउन में मिली छूट के बीच आगरा के बाजार कल यानी बुधवार से खुलने जा रह हैं। पुलिस प्रशासन ने व्यापार कमेटियों के साथ बैठकें कर नियम बनाए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कह दिया है कि बाजार में सामाजिक दूरी का पालन कराना दुकानदारों और कमेटियों की भी जिम्मेदारी होगी। जिस बाजार में कोरोना पॉजिटिव केस मिलेगा। वह बाजार चार दिन तक नहीं खुलेगा। तो चलिए जानते हैं आज कैसा रहा बाजारों का नजारा...
_1591109546929.jpeg)
1/4 कोरोना वायरस संकट की वजह से कई महीनों से बंद पड़ी दुकान की साफ-सफाई करते दुकानदार।

2/4 कल से आगरा के बाजार खुल जाएंगे। इससे पहले दुकानें की साफ-सफाई करता दुकानदार।

3/4 रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों को दिखाने के बाद तत्काल कपड़े तह करके नहीं रखे जाएंगे। गार्ड ग्राहकों की मोबाइल में फोटो लेता रहेगा। मॉल में कपड़ों को लगाते कर्मचारी।
_1591109546950.jpeg)
4/4 दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा और यह सुनिश्चित भी करना होगा। साथ ही उन्हें रिकॉर्ड भी रखना होगा।